Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. महिंद्रा ने लॉन्‍च किया XUV500 का सस्‍ता मॉडल, JLR की बिक्री अप्रैल में 13.3% घटी

महिंद्रा ने लॉन्‍च किया XUV500 का सस्‍ता मॉडल, JLR की बिक्री अप्रैल में 13.3% घटी

टाटा मोटर्स की स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की कुल बिक्री अप्रैल 2019 में 13.3 प्रतिशत गिरकर 39,185 इकाई रही।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: May 10, 2019 16:13 IST
Mahindra launches entry level variant of XUV500 at Rs 12.22 lakh- India TV Paisa
Photo:MAHINDRA XUV500 W3

Mahindra launches entry level variant of XUV500 at Rs 12.22 lakh

नई दिल्‍ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शुक्रवार को अपनी एसयूवी XUV500 का नया एंट्री लेवल वेरिएंट लॉन्‍च करने की घोषणा की है। इसकी कीमत 12.22 लाख रुपए (एक्‍स-शोरूम दिल्‍ली) है। यह नया मॉडल तत्‍काल प्रभाव से पूरे देश में सभी महिंद्रा डीलरशिप के पास बिक्री के लिए उपलब्‍ध है।

महिंद्रा के सेल्‍स एंड मार्केटिंग प्रमुख, ऑटोमोटिव डिवीजन, विजय राम नाकरा ने कहा कि XUV500 के नए डब्‍ल्‍यू3 वर्जन को लॉन्‍च करने की पीछे हमारा उद्देश्‍य अधिक ग्राहकों तक पहुंचना है।

डब्‍ल्‍यू3 वेरिएंट छह-स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगा और इसमें प्रोजेक्‍टर हेडलैम्‍प, डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्‍ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्‍ट्रीब्‍यूशन और सभी चारों व्‍हील्‍स में डिस्‍क ब्रेक के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्‍टम दिया गया है।

जगुआर लैंड रोवर ने अप्रैल में बेची 39,185 इकाइयां  

टाटा मोटर्स की स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की कुल बिक्री अप्रैल 2019 में 13.3 प्रतिशत गिरकर 39,185 इकाई रही। कंपनी ने बयान में कहा कि अप्रैल महीने में लैंड रोवर की बिक्री सालाना आधार पर 13.1 प्रतिशत गिरकर 27,723 वाहन रही। वहीं, जगुआर की बिक्री 13.7 प्रतिशत गिरकर 11,462 इकाइयों पर रही। 

बयान में कहा गया कि ब्रिटेन और उत्तर अमेरिका में खुदरा बिक्री में क्रमश: 12.1 प्रतिशत और 9.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई लेकिन चीन (45.7 प्रतिशत) और वैश्विक बाजारों (22.3 प्रतिशत) में खुदरा बिक्री में गिरावट रही। 

जगुआर लैंड रोवर के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी फेलिक्स ब्रॉटिगम ने बिक्री के आंकड़ों पर कहा कि चीन में बिक्री में गिरावट से अप्रैल महीना हमारे लिए थोड़ा मुश्किल भरा रहा लेकिन अमेरिका और ब्रिटेन में अच्छी वृद्धि से हम खुश हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement