Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. महिंद्रा ने SUV के परीक्षण को तमिलनाडु में प्रूविंग ट्रैक का उद्घाटन किया

महिंद्रा ने SUV के परीक्षण को तमिलनाडु में प्रूविंग ट्रैक का उद्घाटन किया

यह ट्रैक महिंद्रा रिसर्च वैली (एमआरवी) से महज 55 किमी दूर स्थित चेय्यार सिपकोट औद्योगिक क्षेत्र में 454 एकड़ भूमि पर बनाया जा रहा है। एमआरवी में कंपनी के सभी एसयूवी का विकास किया जाता है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : August 14, 2021 18:38 IST
महिंद्रा ने SUV के परीक्षण को तमिलनाडु में प्रूविंग ट्रैक का उद्घाटन किया
Photo:MAHINDRA.COM

महिंद्रा ने SUV के परीक्षण को तमिलनाडु में प्रूविंग ट्रैक का उद्घाटन किया

मुंबई: प्रमुख वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) लिमिटेड ने शनिवार को तमिलनाडु के कांचीपुरम में अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) के लिए 510 करोड़ रुपये के निवेश से बनाए जा रहे एक प्रूविंग ट्रैक 'महिंद्रा एसयूवी प्रूविंग ट्रैक (एमएसपीटी)' का उद्घाटन किया। इस प्रूविंग ट्रैक से कंपनी के इंजीनियरों को विभिन्न क्षेत्रों और सिमुलेशन में एसयूवी उत्पादों का परीक्षण करने में मदद मिलेगी।

यह ट्रैक महिंद्रा रिसर्च वैली (एमआरवी) से महज 55 किमी दूर स्थित चेय्यार सिपकोट औद्योगिक क्षेत्र में 454 एकड़ भूमि पर बनाया जा रहा है। एमआरवी में कंपनी के सभी एसयूवी का विकास किया जाता है। एमएंडएम लिमिटेड ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यह ट्रैक एमआरवी इंजीनियरों को उत्पाद का व्यापक परीक्षण करने और इस कस्टम-मेड प्रतिष्ठान में होमोलॉगेशन (सरकारी प्रमाणन) के लिए तैयार करने की पेशकश करता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement