नई दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी हाल ही में पेश की गई कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 के ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) मॉडल को लॉन्च किया है। इस नए एएमटी मॉडल की कीमत 11.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है।
एएमटी के साथ XUV300 के डब्ल्यू8 डीजल मॉडल (ऑप्शनल) की कीमत 11.5 लाख रुपए है, जबकि डब्ल्यू8 (ऑप्शनल) मॉडल की कीमत 12.7 लाख रुपए है। XUV300 के एएमटी वर्जन की कीमत इसके डब्ल्यू8 और डब्ल्यू8(ओ) मैनुअल ट्रांसमिशन की तुलना में 55,000 रुपए अधिक है। डब्ल्यू8 मैनुअल की कीमत 10.8 लाख रुपए और डब्ल्यू8(ओ) मैन्युअल की कीमत 11.99 लाख रुपए है।
एक्सयूवी300 डीजल 1.5 लीटर टर्बो इंजन के साथ आती है, जिसमें एक इलेक्ट्रॉनिक वेरिएबल जियोमेट्री टर्बोचार्जर है जो 116.6 पीएस की पावर देता है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रमुख, बिक्री एवं विपणन (ऑटोमोटिव डिवीजन) विजय राम नाकरा ने कहा कि फरवरी 2019 में लॉन्च होने के बाद एक्सयूवी300 के मैनुअल वर्जन को मिली बेहतर प्रतिक्रिया के बाद हमें पूरा भरोसा है कि एक्सयूवी300 ऑटोशिफ्ट ब्रांड की वैल्यू को बढ़ाने में मदद करेगा और हमारे लिए बाजार का विस्तार करेगा।