महिंद्रा अपनी SUV TUV300 को नए अवतार में पेश करने जा रही है। कंपनी इसे बोलेरो नियो के नाम से पेश करने जा रही है। कंपनी ने ट्विटर पर इस नई एसयूवी की झलक पेश की है। माना जा रहा है कि महिंद्रा बोलेरो निओ SUV को इसी महीने भारत में लॉन्च् कर सकती है। एक्सपर्ट के मुताबिक यह TUV300 का फेसलिफ्ट मॉडल है जिसके बीएस6 अवतार को कंपनी ने बोलेरो निओ नाम दिया है। माना जा रहा है कि कंपनी टीयूवी 300 के बाहरी और इंटीरियर लुक में बड़े बदलाव कर सकती है। महिंद्रा ने नई बोलेरो निओ की झलक अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की है।
नई बोलेरो का मुकाबला लॉन्च के बाद मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा, टाटा नैक्सॉन, निसान मैग्नाइट, किआ सॉनेट, रेनॉ काइगर, ह्यून्दे वेन्यू और टोयोटा अर्बन क्रूज़र जैसी कारों से होगा। नई बोलेरो निओ के साथ महिंद्रा ऑटोमोटिव ने BS6 मानकों वाला 1.5-लीटर डीज़ल इंजन दिया गया है। यह इंजन फिलहाल XUV300 में दिया गया है। यह इंजन 114 बीएचपी ताकत और 300 एनएम पीक टॉर्क देता है।
निसान किक्स पर 85000 का डिस्काउंट
अगर आप भी दमदार एसयूवी के मालिक बनना चाह रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। जापानी कंपनी निसान इंडिया जुलाई के महीने में अपनी दमदार कॉम्पेक्ट एसयूवी किक्स पर 85000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। कंपनी ने अपनी आफिशियल वेबसाइट पर इस छूट की डिटेल दी है। बता दें कि एसयूवी की कीमत ₹ 9.49 लाख और ₹ 14.64 लाख (सभी कीमतें एक्स-शोरूम भारत) के बीच है। दरअसल इस छूट में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉरपोरेट डिस्काउंट और ऑनलाइन बुकिंग बोनस शामिल हैं। ये आफर सिर्फ इसी महीने के लिए हैं, ऐसे में ये लाभ 31 जुलाई 2021 तक ही वैध हैं। डिस्काउंट का यह दायरा अलग शहरों या डीलरों में भिन्न हो सकते हैं। जहां तक एक्सचेंज बेनिफिट की बात है तो यह सुविधा केवल कंपनी की एनआईसी सक्षम डीलरशिप पर ही मिलेगी।