Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. महिंद्रा की कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री बढ़ी, लेकिन कुल बिक्री में 16% की गिरावट

महिंद्रा की कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री बढ़ी, लेकिन कुल बिक्री में 16% की गिरावट

Mahindra August sales data : देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (M & M Ltd.) ने कोरोना संकट के बीच अगस्त महीने के बिक्री आंकड़े घोषित किए हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : September 01, 2020 13:10 IST
Anand Mahindra 
Photo:TIMESNOW

Anand Mahindra 

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (M & M Ltd.) ने कोरोना संकट के बीच अगस्त महीने के बिक्री आंकड़े घोषित किए हैं। मंदी की बुरी मार झेल रही कंपनी की बिक्री पिछले साल अगस्त के मुकाबले 16 प्रतिशत गिरी है। हालांकि पैसेंजर व्हीकर और कमर्शियल व्हीकल के सेगमेंट में मामूली सुधार देखने को मिला है। 

महिंद्रा ग्रुप द्वारा जारी बिक्री आंकड़ों के अनुसार अगस्त 2020 में पैसेंजर व्हीकल्स सेगमेंट में (जिसमें यूवी, कार और वैन शामिल हैं), महिंद्रा ने 13,651 वाहन बेचे।अगस्त 2019 में 13,507 वाहनों की तुलना में, 1% की मामूली वृद्धि दर्ज की गई। वहीं वाणिज्यिक वाहन सेगमेंट में, कंपनी ने अगस्त 2020 में 15,299 वाहनों की बिक्री की, जबकि अगस्त 2019 में कंपनी ने 14,684 वाहन बेचे थे। इस प्रकार इस सेगमेंट में 4% की वृद्धि दर्ज की गई है। अगस्त 2020 के महीने में निर्यात 1,169 वाहनों पर था।

Covid-19 के असर से बाहर निकल रहा है ऑटो उद्योग, Maruti Suzuki की घरेलू बिक्री अगस्‍त में 20% बढ़ी

कुल बिक्री में 16 प्रतिशत की गिरावट 

अगस्त 2020 में कंपनी की कुल मोटर वाहन बिक्री (घरेलू + निर्यात) 30,426 वाहन थी। वहीं अगस्त 2019 के दौरान कंपनी ने 36,085 वाहनों की बिक्री की थी। प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए, वीजय नाकरा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, ऑटोमोटिव डिवीजन, एमएंडएम लिमिटेड ने कहा, “महिंद्रा में, हम SUV और पिक-अप दोनों की मांग में अच्छी रिकवरी देख रहे हैं।अगस्त महीने के लिए, हमने दोनों एसयूवी में वृद्धि दर्ज की है।

M & M Ltd.

Image Source : M & M LTD.
M & M Ltd.

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement