नई दिल्ली: अगर आप कार लेने का प्लान कर रहे है तो यह खबर आपके लिए है। महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने अपनी कारों पर बहुत बड़ा डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। कंपनी अपनी लोकप्रिय कारों के लिए दिसंबर ऑफर लेकर आई है। ऐसे में कंपनी विभिन्न छूट दे रही है जिसमें एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट छूट और अन्य शामिल हैं। कंपनी यह छूट केवल 31 दिसंबर तक दे रही है। ऐसे में क्या ऑफर्स है हम इसके बारे में आपको जानकारी देंगे।
XUV500
XUV 500 खरीदने वाले 20,000 तक के एक्सचेंज ऑफर के साथ 12,200 तक का कैश ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। कार पर उपलब्ध कॉर्पोरेट ऑफर XUV 500 की कीमत में 9,000 रुपए तक और कमी कर सकता है। एसयूवी पर उपलब्ध अन्य अतिरिक्त ऑफर इस कार पर 10,000 की और छूट ग्राहकों को दे सकते है।
XUV 300
कंपनी इस सब-4 एम कॉम्पैक्ट एसयूवी पर 25,000 तक का एक्सचेंज ऑफर दे रही है। कंपनी इसके अतिरिक्त बीएस 6 कंप्लेंट एक्सयूवी 300 पर 4,500 का कॉर्पोरेट ऑफर भी प्रदान कर रही है।
Scorpio
स्कॉर्पियो पर कंपनी ने 4,800 रुपए तक का कैश डिस्काउंट ऑफर पेश किया है। इसके अलावा कंपनी 15,000 तक का एक्सचेंज ऑफर डिस्काउंट भी दे रही है। कॉर्पोरेट ऑफ़र की बात करें तो ग्राहकों को 4,500 रुपए की छूट मिल सकती हैं। स्कॉर्पियो पर उपलब्ध अन्य अतिरिक्त ऑफर इस कार पर 10,000 की और छूट ग्राहकों को दे सकते है।
KUV100 NXT
ग्राहक इस कार पर 38,055 तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी कार पर 20,000 का एक्सचेंज ऑफर डिस्काउंट भी दे रही है। कॉर्पोरेट ऑफर के साथ आपको इसपर 4,000 की अतिरिक्त छूट मिल सकती है।
Bolero
बीएस 6 कंप्लेंट बोलेरो को आप 10,000 तक के एक्सचेंज ऑफर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते है। कंपनी इसपर 4,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है। 6,550 रुपए की अन्य छूट भी ग्राहकों को इस कार पर मिल सकती है।
Marazzo
Marazzo पर 15,000 तक का कैश डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। कार खरीदने के दौरान 15,000 का एक्सचेंज ऑफर डिस्काउंट भी लिया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी इसपर 6,000 रुपए तक का कॉरपोरेट ऑफर भी प्रदान कर रही है।
Alturas G4
महिंद्रा की अन्य कारों के बीच Alturas G4 पर सबसे ज्यादा छूट मिल रही है। कंपनी 2,20,000 तक का भारी कैश डिस्काउट ऑफर दे रही है। इसके अलावा कंपनी 50,000 तक का एक्सचेंज ऑफर प्रदान कर रही है। इस SUV पर कॉर्पोरेट ऑफ़र 16,000 तक जाता है और अन्य ऑफ़र 20,000 की अतिरिक्त छूट प्रदान कर सकते हैं। कार पर दी जाने वाली कुल छूट 3.06 लाख तक है।
नवंबर में चार प्रतिशत तक बढ़ी महिंद्रा की बिक्री
वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की कुल बिक्री नवंबर में 3.62 प्रतिशत बढ़कर 42,731 इकाइयों पर पहुंच गयी। कंपनी ने एक बयान में कहा था कि उसने पिछले साल इसी महीने में 41,235 वाहनों की बिक्री की थी। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा था कि इस दौरान घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री पिछले साल की 14,637 इकाइयों की तुलना में 24 प्रतिशत बढ़कर 18,212 इकाइयों पर पहुंच गयी।वाणिज्यिक वाहनों के खंड में कंपनी ने इस साल नवंबर में 22,883 वाहनों की बिक्री की। यह साल भर पहले के 23,977 वाहनों की तुलना में 4.5 प्रतिशत कम है। इस दौरान कंपनी का निर्यात साल भर पहले के 2,621 वाहनों से 38 प्रतिशत कम होकर 1,636 वाहनों पर आ गया।
कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (वाहन खंड) विजय राम नाकरा ने कहा था, ‘‘नवंबर महीने में स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) खंड में दहाई अंकों की वृद्धि दर्ज कर हम खुश हैं। हमारे सभी उत्पादों को मजबूत त्योहारी प्रदर्शन से मदद मिली है। ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस वृद्धि तथा आर्थिक गतिविधियों में सुधार से हमें उम्मीद है कि त्योहारी मौसम के बाद भी अच्छे प्रदर्शन का क्रम बना रहेगा।’’