Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. एशिया से लेकर अफ्रीका की सड़कों पर फर्राटा भरेगा 'Made in UP' ई रिक्शा, प्रदेश में तेजी से बढ़ा उत्पादन

एशिया से लेकर अफ्रीका की सड़कों पर फर्राटा भरेगा 'Made in UP' ई रिक्शा, प्रदेश में तेजी से बढ़ा उत्पादन

यमुना एक्सप्रेस औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने इन कारोबारियों को सेक्टर-28 में 100 एकड़ भूमि मुहैया पर सहमति जता दी है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: September 04, 2021 12:51 IST
एशिया से लेकर अफ्रीका...- India TV Paisa
Photo:SARATHI

एशिया से लेकर अफ्रीका की सड़कों पर फर्राटा भरेगा 'Made in UP' ई रिक्शा, प्रदेश में तेजी से बढ़ा उत्पादन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बने उत्पाद अब विदेशों में भी अपनी धाक जमाने लगे हैं। इसी कड़ी में यूपी की ईवी सिटी में बने ई-रिक्शा यूगांडा तथा नेपाल की सड़कों पर चलते हुए दिखेंगे। यूपी की इलेक्ट्रिक वाहन मैन्युफैक्चरिंग नीति ने दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में ई-रिक्शा बना रहे कारोबारियों को लुभाया है। जिसके चलते उक्त राज्यों में ई-रिक्शा बनाकर उन्हें देश भर में बेचने वाले 50 बड़े कारोबारियों ने अब यहां पर अपनी फैक्ट्री लगाने का फैसला किया है।

पढें-  नया डेबिट कार्ड मिलते ही करें ये काम! नहीं तो हो जाएगा नुकसान

पढें-  दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की प्राइज लिस्ट, ​जानिए कितने में मिलेगी कार और बाइक

यमुना एक्सप्रेस औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने इन कारोबारियों को सेक्टर-28 में 100 एकड़ भूमि मुहैया पर सहमति जता दी है। सेक्टर-28 में इस भूमि को इलेक्ट्रिक व्हीकल सिटी (ईवी सिटी) के रूप में विकसित किया जाएगा। इस ईवी सिटी में जल्दी ही ई-रिक्शा बनाने वाली कंपनी तथा उनसे जुड़ी बैटरी एवं मैन्युफैक्च रिग कंपनियों को भूमि आवंटित की जाएगी, ताकि जल्द से जल्द यूपी पहली नियोजित ईवी सिटी में ई-रिक्शा का निर्माण शुरू हो। यूगांडा एवं नेपाल को ई-रिक्शा भेजने वाली कंपनी ने भी ईवी सिटी में अपनी फैक्ट्री लगाने में रूचि दिखाई है।

फिलहाल इलेक्ट्रिक सिटी में ई-रिक्शा निर्माण से जुड़े 50 उद्यमी अपनी फैक्ट्री लगाने को तैयार हैं। इनमें यात्री, बाहुबली, सार्थी, एवन साइकिल, विक्ट्री, ठुकराल, सिटीलाइफ , मयूरी, उड़ान, गोयनका, सार्थक ब्रांड का ई रिक्शा बनाने वाले उद्यमी तथा बैटरी बनाने वाली कंपनी इस्टमैन एवं ट्रोटेक और मैन्युफैक्च रिग कारोबार से जुड़ी कंपनी टीएनआर, सीवाई गोल्ड एवं नान्या से यमुना प्राािकरण ने संगठन से जुड़े उद्यमियों से डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट मांगी है। बाहुबली कंपनी का ई-रिक्शा यूगांडा और नेपाल की सड़कों पर चलाया जा रहा है। यह कंपनी ने सबसे ज्यादा जमीन मांग रही है ताकि बड़ी कंपनियों की तरह पूरा ई -रिक्शा एक ही प्लेटफॉर्म की नीचे तैयार किया जा सके। 

जल्दी ही यह कंपनियां अपनी फैक्ट्री से संबंधित प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्राधिकरण को सौंप देगी। इलेक्ट्रिक व्हीकल सिटी में उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को 50 प्रतिशत ब्याज में छूट 7 साल तक मिलेगी। खास बात यह है कि यह पैसा सरकार वहन करेगी। इसके अलावा रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर 5 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी। इलेक्ट्रिक ड्यूटी 10 साल के लिए माफ होगी। स्टेट जीएसटी में 10 साल तक 90 प्रतिशत की छूट मिलेगी। 200 कर्मचारियों तक पीएफ में सरकार सहयोग करेगी। स्टांप शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

पढ़ें- SBI ग्राहकों के लिए बुरी खबर! बैलेंस न होने पर ट्रांजेक्शन हुआ फेल, तो लगेगा इतना 'जुर्माना'

पढ़ें- SBI ग्राहक घर बैठे बदल सकते हैं नॉमिनी का नाम, ये है तरीका

बाहुबली ई-रिक्शा बनाने वाले बीएस जय भगवान ने बताया कि सरकार जेवर एआरपोर्ट के पास एक व्हीकल पार्क बना रहे। जिसमें एक छत के नीचे सारी सुविधाएं होंगी। यह पार्क सेक्टर 28 में 100 एकड़ जगह सरकार दे रही है। सरकार के साथ मिलकर काम होगा। इसमें बॉडी, टायर से लेकर हर चीज बनेगी। इस सिलसिले में हमारी यीडा के साथ दो मीटिंग हो चुकी पूरी तैयारी चल रही है।

अधिकारियों के अनुसार सूबे की इलेक्ट्रिक वाहन मैन्युफैक्च रिग नीति के प्रभावी होने से प्रदेश में 40 हजार करोड़ रुपये का निवेश और 50 हजार रोजगार की उम्मीद है। इस नीति के तहत सरकार इलेक्ट्रिक वाहन मैन्युफैक्च रिग को बढ़ावा देने के लिए तीन क्षेत्रों में काम कर रही है। जमीन को छोड़कर 25 प्रतिशत या छह लाख रुपये का अनुदान मिलेगा। दो पहिया वाहनों पर दस हजार, तिपहिया पर 20 हजार और बड़े वाहनों पर 40 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा। रजिस्ट्रेशन भी निशुल्क होगा और रोड टैक्स में 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

गौरतलब है कि देश में ई-रिक्शा का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। अभी करीब 20 लाख ई-रिक्शा देश की सड़कों पर हैं। वर्ष 2015 से ई-रिक्शा की बिक्री सालाना 20 फीसदी की दर से बढ़ रही है। इस बिक्री में ज्यादातर हिस्सेदारी छोटी कंपनियों की है। काइनेटिक, हीरो इलेक्ट्रिक और महिद्रा एंड महिद्रा जैसी बड़ी आटो कंपनियां भी तेजी से बढ़ रहे ई-रिक्शा बाजार में दाखिल हुई हैं। इसके अलावा एमएसएमई सेक्टर में कार्यरत चार दर्जन से अािक ई रिक्शा बनाने की कंपनियां है, ये कंपनियां हर महीने देश में करीब 15 हजार ई-रिक्शा बनाती हैं।

यमुना एक्सप्रेस औद्योगिक विकास प्राािकरण (यीडा) के सीईओ अरूण वीर सिंह ने बताया कि 2019 में आयी इलेक्ट्रिक वाहन मैन्युफैक्च रिंग नीति के तहत ई रिक्षा बौर बैट्री चलत वाहन को बढ़ावा दे रहे हैं। इसी सिलसिले में इनके लिए भूमि चिन्हित की गयी है। यहां उद्योग लगेंगे और रोजगार बढ़ेंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement