Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. M&M 1 जुलाई से बढ़ाने जा रही है अपने वाहनों के दाम, स्‍कॉर्पियो सहित विभिन्‍न मॉडल 36,000 रुपए तक हो जाएंगे महंगे

M&M 1 जुलाई से बढ़ाने जा रही है अपने वाहनों के दाम, स्‍कॉर्पियो सहित विभिन्‍न मॉडल 36,000 रुपए तक हो जाएंगे महंगे

महिंद्रा ने कहा कि स्कॉर्पियो, बोलेरो, टीयूवी 300 और केयूवी 100 एनएक्‍सटी की कीमतों में थोड़ी अधिक और एक्सयूवी 500 तथा माराजो के दाम में मामूली वृद्धि की जाएगी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : June 19, 2019 14:43 IST
M&M to hike price of its range of personal vehicles
Photo:M&M TO HIKE PRICE OF ITS

M&M to hike price of its range of personal vehicles

नई दिल्‍ली। दिग्गज घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने बुधवार को कहा कि वह एक जुलाई से अपने विभिन्‍न यात्री वाहनों की कीमत 36,000 रुपए तक बढ़ाने जा रही है। कंपनी ने नियामकीय सूचना में बताया कि भारत में सभी यात्री वाहनों में एआईएस 145 सुरक्षा नियमों को लागू करने की वजह से कीमतों में यह वृद्धि की जा रही है।

महिंद्रा ने कहा कि स्कॉर्पियो, बोलेरो, टीयूवी 300 और केयूवी 100 एनएक्‍सटी की कीमतों में थोड़ी अधिक  और एक्सयूवी 500 तथा माराजो के दाम में मामूली वृद्धि की जाएगी। महिंद्रा ने कहा कि एआईएस 145 सुरक्षा नियम वाहन में कुछ सुरक्षा फीचर्स लगाने को अनिवार्य बनाते हैं। इसमें ड्राइवर एयरबैग, ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, पार्किंग सेंसर और ड्राइवर के लिए ओवरस्पीड अलर्ट शामिल हैं।  

महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष (वाहन क्षेत्र) राजन वडेरा ने कहा कि सुरक्षा हमारी उत्पाद विकास प्रकिया का मुख्य अंग है और हम सुरक्षा से जुड़ीं नियमकीय जरूरतों का स्वागत करते हैं, हालांकि सुरक्षा जरूरतों के चलते लागत में कुछ वृद्धि हुई है। इसी क्रम में हम अपने कुछ यात्री वाहनों के दाम में वृद्धि कर रहे हैं। यह एक जुलाई 2019 से लागू होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement