नई दिल्ली। घरेलू ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने मंगलवार को कहा कि उसकी घाटे में चल रही कोरियाई सहायक इकाई सांगयांग मोटर कंपनी 60 अरब वॉन (करीब 408 करोड़ रुपये) का कर्ज नहीं चुका सकी है। एमएंडएम ने शेयर बाजार को बताया कि सांगयांग मोटर कंपनी (एसवाईएमसी) पर कुल 100 अरब कोरियाई वॉन (लगभग 680 करोड़ रुपये)का कर्ज बकाया है। कंपनी ने बताया कि एसवाईएमसी पर 60 अरब वॉन (408 करोड़ रुपये) जेपी मॉर्गन चेस बैंक का बकाया है, जबकि 10 अरब वॉन (68 करोड़ रुपये) बीएनपी परिबास को और 30 अरब वॉन (204 करोड़ रुपये) बैंक ऑफ अमेरिका को देने हैं।
कुल कर्ज में से सांगयांग मोटर 408 करोड़ रुपये का कर्ज लौटाने में विफल रही है। यह कर्ज उसे 14 दिसंबर, 2020 को लौटाना था। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि उसके बोर्ड ने इस साल अप्रैल में सांगयांग मोटर कंपनी में ताजा इक्विटी डालने के प्रस्ताव को रद्द कर दिया था। सांगयांग मोटर कंपनी के प्रबंधन और श्रमिक यूनियन ने महिंद्रा एंड महिंद्रा से अगले तीन सालों में 500 अरब वॉन की राशि की मांग की थी। महिंद्रा ने 2010 में घाटे में चल रही सांगयांग मोटर कंपनी का अधिग्रहण किया था।
यह भी पढ़ें: 14.2 किग्रा LPG रसोई गैस सिलेंडर फिर हुआ 50 रुपये महंगा, दिसंबर में दूसरी बार बढ़े दाम
कोरियन कंपनी में एमएंडएम की हिस्सेदारी लगभग 75 प्रतिशत है और अबतक वह इसमें 11 करोड़ डॉलर का निवेश कर चुकी है। 2017 में 66 अरब वॉन का शुद्ध घाटा होने के बाद से सांगयांग की हालत खराब बनी हुई है। 2016 में इसे 58 अरब वॉन का शुद्ध लाभ हुआ था। 2018 में इसका घाटा बढ़कर 62 अरब वॉन हो अया और 2019 में यह और बढ़कर 341 अरब वॉन रहा।
ऑडी अगले महीने पेश करेगी नयी ए4
जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी अगले महीने अपनी सेडान कार ए4 का नया संस्करण बाजार में पेश करेगी। कंपनी के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि उसने अपने औरंगाबाद संयंत्र में इसका उत्पादन पहले ही शुरू कर दिया है। बयान के मुताबिक इसमें दो लीटर का बीएस-6 पेट्रोल इंजन है। कंपनी पहले ही सिर्फ पेट्रोल या अन्य वैकल्पिक ईंधन वाले वाहनों को पेश करने की घोषणा कर चुकी है।
यह भी पढ़ें: ऐसे बनवाएं duplicate PAN card, ये रही जरूरी दस्तावेज, फीस से जुड़ी सभी जानकारी
हालांकि, उसने इस साल अप्रैल में भारत उत्सर्जन मानक- छह शुरू होने पर डीजल इंजन से पूरी तरह बाहर निकलने की संभावनाओं को खारिज किया। कंपनी के भारतीय परिचालन के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि ऑडी ए4, 2008 से कंपनी की सबसे अधिक बिक्री वाली कारों में से एक है। 2021 हमारे लिए उत्साहवर्द्धक रहने वाला है। नयी ए4 अगले साल में हमारी पहली पेशकश होगी। ए4 के पुराने संस्करण में प्रीमियम प्लस वैरिएंट की कीमत 42 लाख रुपये और इसके टेक्नोलॉजी वैरिएंट की कीमत 45.55 लाख रुपये है।