गुरुग्राम: भारत की सबसे बड़ी और सबसे तेजी से आगे बढ़तीहुई तकनीकी रूप से सक्षम सेकेंड हैंड लग्जरी कारों की चेन, लक्जरी राइड नेगुरुग्राम में पहला मल्टीब्रैंड शोरूम खोलने की घोषणा की है। यह शोरूम 5 हजारवर्ग फीट के क्षेत्र में फैला है। इस समारोह में बॉलीवुड के मशहूर गायक सुखबीर सिंह की मौजूदगी में चार चांदलगा दिए। सुखबीर सिंह लक्जरी राइड के ब्रैंड एंबेसेडर हैं। इस अवसर पर लक्जरीराइड के सह संस्थापक और एमडी सुमित गर्ग और कंपनी की अन्य गणमान्यहस्तियां भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर गायक सुखबीर सिंह ने कहा, “लक्जरी राइड किफायती दाम परलक्जरी कार हासिल करने की इच्छा रखने वाले कई भारतीयों के सपने को पूरा कररही है। लक्जरी राइड नौजवानों और डु इट योरसेल्फ या एक्स जेनरेशन केनौजवानों को ब्रैंड से जोड़ती है। नौजवानों को कार खरीदने के लिए इस शोरूम मेंआकर गर्मजोशी से भरपूर और जुड़ाव के माहौल का एहसास होगा। शोरूम में होनेवाले इन सभी अनुभवों से हर कस्टमर खुद को स्पेशल फील करेगा।“
लक्जरी राइड के सहसंस्थापक और प्रबंध निदेशक सुमित गर्ग ने कहा, “हम गुरुग्राममें एंट्री कर काफी खुश हैं। यह हमारे लिए परफेक्ट और बिल्कुल फिट मार्केट है। हम ऐसे ही अच्छे और बिजनेस की चहल-पहल से गुलजार मार्केट की तलाश में थे,जिसमें लक्जरी गाड़ियों की सबसे ज्यादा डिमांड के साथ उनकी बिक्री की जबर्दस्तक्षमता हो। रिटेल में अपनी गतिविधियों का विस्तार हमारी योजना का हिस्सा है। हमारी योजना 2025 तक 50 नए आउटलेट्स खोलकर भारत में प्री ओन्ड (सेकेंड हैंड कारों) का नंबर वन ब्रैंड बनने की है।“
उन्होंने कहा, “हमारे कस्टमर्स के पास अलग-अलग कंपनियों की कारों की लंबी चौड़ी रेंज होगी, जिसमें वह अपनी पसंद की कार का चुनाव कर सकेंगे। इसमें ऑडी, बीएमडब्ल्यू, मर्सीडीज, पोर्श, वोल्वो, जगुआर, मिनी कूपर्स और दूसरे ब्रैंड्स शामिल होंगे। वास्तव में हम अपने संभावित कस्टमर्स को बेहतरीन और शानदार सर्विस देना चाहते हैं।“
लक्जरी राइड का लक्ष्य सेकेंड हैंड लग्जरी गाड़ियों से सबंधित सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए नंबर 1 डेस्टिनेशन बनने का है, जिसमें कार को खरीदने, बेचने, सर्विसिंग, डिटेलिंग, इंश्योंरेंस, सड़क पर गाड़ी खराब हो जाने पर मदद और कारों में सुधार कराने समेत सभी सुविधाएं उपभोक्ताओं को एक ही छत के नीचे मिल सके। लक्जरी राइड का उद्देश्य लक्जरी कारों को अफोर्डेबल बनाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों की पहुंच में लाना है, चाहे वह कारों की बिक्री हो, सर्विसिंग हो या पूरा सुखद माहौल देने की बात हो, कंपनी हर क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान स्थापित करना चाहती है। इस समय लक्जरी राइड की टीम में 300 कर्मचारी शामिल हैं।