Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. मर्सिडीज बेंज ने 1.31 करोड़ रुपए में लॉन्‍च की नई लक्‍जरी कार S400

मर्सिडीज बेंज ने 1.31 करोड़ रुपए में लॉन्‍च की नई लक्‍जरी कार S400

मर्सिडीज बेंज ने भारत में अपनी एस क्‍लास श्रेणी की नई कार एस400 को लॉन्‍च कर दिया है। इस कार की कीमत 1 करोड़ 31 लाख रुपए रखी गई है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : March 30, 2016 12:46 IST
Luxurious Power: मर्सिडीज बेंज ने लॉन्‍च की नई लक्‍जरी कार S400, कीमत 1.28 करोड़ रुपए
Luxurious Power: मर्सिडीज बेंज ने लॉन्‍च की नई लक्‍जरी कार S400, कीमत 1.28 करोड़ रुपए

नई दिल्ली। जर्मनी की लक्‍जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने भारत में अपनी S क्‍लास श्रेणी की नई कार S400 को लॉन्‍च कर दिया है। इस एस सीरीज की इस पेट्रोल कार की कीमत 1 करोड़ 28 लाख रुपए रखी गई है। मर्सिडीज़ का इस साल का यह तीसरा लॉन्च है। मर्सिडीज़ का इस साल का यह तीसरा लॉन्च है। इससे पहले कंपनी ने इसी महीने में अपनी हाई सिक्योरिटी कार मैबेक एस-400 गार्ड  के अलावा सी250 डी को लॉन्च किया था। इससे पहले कंपनी ने इसी महीने में अपनी हाई सिक्योरिटी कार मैबेक एस-400 गार्ड  के अलावा सी250 डी को लॉन्च किया था। कंपनी इससे पहले एस क्लास रेंज में मर्सिडीज बेंज मेबैक एस500 और एस 600, स्टैंडर्ड एस 350 डीजल और एस500 पेट्रोल भी उतार चुकी है। इस कार का मुकाबला बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज और ऑडी ए-8 से होगा।

जानिए करोड़ों की इस कार की खासियत

यह मर्सिडीज की लिमोजीन कैटेगरी की यानि कि लंबी कार है। इस लग्ज़री कार के पावर स्पेक्स की बात करें तो इसमें 3.0 लीटर का वी6 पेट्रोल इंजन लगा है। यह कार 333 बीएचपी की ताकत के साथ ही 480 एनएम का टॉर्क देती है। इस कार में एस500 की तरह ही 7-स्पीड जीट्रॉनिक गियरबॉक्स लगा है। यह कार एस-500 से ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट है।  एस-500 में 4.7 लीटर का वी-8 इंजन आता है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में एस-400 में हाईब्रिड तकनीक की पेशकश की गई है लेकिन भारत में उतारी गई एस-400 में हाईब्रिड तकनीक नहीं दी गई है।

Mercedes S400

s4IndiaTV Paisa

s3IndiaTV Paisa

S-1IndiaTV Paisa

S-2IndiaTV Paisa

s5IndiaTV Paisa

लक्‍जरी में बेमिसाल

एस400 एस-क्लास कैटेगिरी की सबसे किफायती कीमत वाली कार है। जिसमें ग्राहकों को सबसे एडवांस तकनीक दी गई है। हालांकि एस-400 में ज्यादातर फीचर्स वहीं देखने को मिलेंगे जो एस क्लास रेंज की कारों में दिए गए हैं। इनमें लेदर रैप्ड केबिन, हाई रिज्यूलेशन वाली 31.2 सेमी की टीएफटी स्क्रीन के साथ मर्सिडीज़ का कमांड इंफोटेंमेंट सिस्टम, रिक्लाइनिंग सीट के साथ मसाज़ फंक्शन के अलावा अन्य लग्जरी फीचर्स शामिल हैं।

Built like a tank: मर्सिडीज ने 10.5 करोड़ में लॉन्‍च की मेबैक S 600 गार्ड, बैटल टैंक से भी मजबूत है ये कार

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement