Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. भारत में भी पुरानी कारों के कारोबार में उतरने की तैयारी में है पॉर्शे

भारत में भी पुरानी कारों के कारोबार में उतरने की तैयारी में है पॉर्शे

लक्जरी स्पोर्ट्स कार बनाने वाली कंपनी पॉर्शे आने वाले समय में घरेलू बाजार में पुरानी कारों (सेकेंड हैंड) के कारोबार में उतरने की योजना बना रही है।

Written by: India TV Business Desk
Published on: February 16, 2020 15:18 IST
Porsche, Porsche India, Cayenne, Cars- India TV Paisa

Looking to make a foray into pre-owned car business in India: Porsche 

नयी दिल्ली। लक्जरी स्पोर्ट्स कार बनाने वाली कंपनी पॉर्शे आने वाले समय में घरेलू बाजार में पुरानी कारों (सेकेंड हैंड) के कारोबार में उतरने की योजना बना रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इससे उन्हें देश में अपना ग्राहक आधार बढ़ाने में मदद मिलेगी। कंपनी अभी घरेलू बाजार में 718, 911, मैकान और केयेन जैसी लक्जरी स्पोर्ट्स कारें और एसयूवी बेचती है। इन गाड़ियों की कीमत 70 लाख रुपए से 1.63 करोड़ रुपए के बीच है और इस समय भारत में इसके कुल 3,500 ग्राहक हैं। 

पॉर्शे इंडिया के निदेशक पवन शेट्टी ने कहा, 'हम पुरानी कारों के कारोबार पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। हमारी कारें (भारत में) 3,500 से अधिक हैं। यह एक बड़ी संख्या है। हम इस्तेमाल की जा चुकी कारों के व्यवसाय के लिए सही प्रारूप तलाश रहे हैं।' कंपनी वैश्विक स्तर पर 'पॉर्शे अप्रुव्ड' ब्रांड नाम से पुरानी कारें बेचती है। उन्होंने कहा कि कंपनी की घरेलू बाजार में मध्यम अवधि में पुरानी कारों के कारोबार में उतरने की योजना है। उन्होंने कहा कि कंपनी पुरानी कारों पर नौ साल की वारंटी देती है, ऐसे में उपभोक्ताओं को गुणवत्ता का भरोसा मिलता है। 

वर्ष 2020 में बिक्री की संभावनाओं के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि इस समय सटीक संख्या बताना कठिन है, लेकिन हम 2019 की उपलब्धियों को आगे बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा, 'वर्ष 2018 में हमने 348 कारें बेचीं और बीता साल ऑटो उद्योग के लिए काफी चुनौतीपूर्ण था, लेकिन हमने 350 कारें बेचने में कामयाबी पाई। हम बीते साल से काफी खुश हैं और उम्मीद है कि इस साल ये रफ्तार बनी रहेगी, मुझे लगता है कि 2020 भी 2019 की तरह ही रहेगा।'

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement