नई दिल्ली। जापान की कार कंपनी टोयोटा की लक्जरी वाहन इकाई लेक्सस ने सोमवार को अपनी हाइब्रिड कार ईएस 300 एच का नया संस्करण भारतीय बाजार में पेश किया है। देशभर में इस वाहन की एक्स-शोरूम कीमत 59.13 लाख रुपए है। सातवीं पीढ़ी की ईएस 300 एच में 2.5 लीटर का पेट्रोल इंजन तथा लेक्सस की चौथी पीढ़ी की हाइब्रिड प्रणाली लगी है।
लेक्सस इंडिया के अध्यक्ष पी बी वेणुगोपाल ने कहा कि हमारे देश को प्रदूषण की समस्या से जूझना पड़ रहा है। हमारा मानना है कि हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन इसका समाधान हैं। कंपनी का दावा है कि यह वाहन प्रति लीटर 22.37 किलोमीटर दौड़ेगा।
इस वाहन में दस एयरबैग और अन्य सुरक्षा फीचर्स जैसे कि स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट एसिस्ट, एंटी थेफ्ट प्रणाली आदि दिए गए हैं। लेक्सस पिछले साल मार्च में भारतीय बाजार में उतरी थी। वेणुगोपाल ने कहा कि अब कंपनी की मौजूदगी आठ शहरों में है। यह देश के 80 प्रतिशत लक्जरी कार बाजार में मौजूद है।