Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. KTM ने भारतीय बाजार में उतारी तीन नई मोटरसाइकिलें, कीमत 1.43 लाख से शुरू

KTM ने भारतीय बाजार में उतारी तीन नई मोटरसाइकिलें, कीमत 1.43 लाख से शुरू

KTM ने 2017 सीरीज की 390 ड्यूक, 200 ड्यूक और 250 ड्यूक पेश कर दी हैं। कीमत की बात करें तो नई 200 ड्यूक के दाम 1,43,500 रुपए से शुरू हैं।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : February 24, 2017 13:25 IST
KTM ने भारतीय बाजार में उतारी तीन नई मोटरसाइकिलें, कीमत 1.43 लाख से शुरू
KTM ने भारतीय बाजार में उतारी तीन नई मोटरसाइकिलें, कीमत 1.43 लाख से शुरू

नई दिल्‍ली। अपनी दमदार बाइक्‍स के लिए मशहूर KTM ने भारत में अपनी तीन नई मोटरसाइकिल पेश कर दी हैं। ये बाइक हैं 2017 सीरीज की 390 ड्यूक, 200 ड्यूक और 250 ड्यूक। कीमत की बात करें तो नई 200 ड्यूक के दाम 1,43,500 रुपए से शुरू हैं। वहीं 390 ड्यूक की शुरुआती कीमत 2,25,730 रुपए और 250 ड्यूक की कीमत 1,73,000 रुपए से शुरू है।

जानिए तीनों नई बाइक की खूबियां

2017 KTM 390

2017 सीरीज की KTM 390 ड्यूक में कंपनी ने कई खास बदलाव किए हैं। नई ड्यूक में 13 लीटर का बड़ा पेट्रोल टैंक है। इससे पहले यह बाइक 11 लीट के टैंक के साथ आती थी। साथ ही इसमें नए एलईडी हैड लैंप और इंडीकेटर भी मिलेंगे। इंजन की बात करें तो इसमें पहले की तरह 373.2cc सिंगल सिलिंडर का इंजन मिलेगा। इसकी अधिकतम पावर 43bhp और टॉर्क 37Nm का है। यह बाइक एबीएस के साथ आती है।

यह भी पढ़ें- Great Invention: इस बाइक में पेट्रोल डलवाने की नहीं जरूरत, एक लीटर पानी से चलेगी 500 किलोमीटर

KTM -200 ड्यूक को कितनी टक्कर देगी अपाचे-200

KTM Vs TVS

KTM-APACHE-1TVS Apache and KTM DUKE

KTM-APACHE-7TVS Apache and KTM DUKE

KTM-APACHE-2TVS Apache and KTM DUKE

KTM-APACHE-3TVS Apache and KTM DUKE

TVS-apache-3 (1)TVS Apache RTR 200 4V

TVS-apache-1 (1)TVS Apache RTR 200 4V

TVS-apache-8 (1)TVS Apache RTR 200 4V

TVS-apache-4 (1)TVS Apache RTR 200 4V

TVS-apache-5 (1)TVS Apache RTR 200 4V

KTM-APACHE-5KTM DUKE 200

KTM 250 ड्यूक

इस बाइक में बदलावों की बात करें तो इसके हैडलैंप और एलईडी में कुछ नया देखने को मिलेगा। एबीएस इस बाइक का स्‍टैंडर्ड फीचर रहेगा। यानि कि सभी वैरिएंट अब एबीएस के साथ ही आएंगे। इसमें 248.8 cc का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है। इसका टॉर्क 24 Nm का है।

KTM 200 Duke

KTM की यह बाइक अपने पुराने लुक में ही मिलेगी। हालांकि ग्राफिक्‍स के सहारे इसे फ्रैश लुक देने की कोशिश जरूर की गई है। डिजाइन के साथ ही इसके इंजन में भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। ऐसे में आपको इस बाईक में 25 bhp का ही इंजन मिलेगा जो 19.2 Nm का टॉर्क उत्‍पन्‍न करेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement