Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. किया मोटर्स ने नवंबर 2019 में सेल्टोस की 14,005 यूनिट बेचीं, पिछले महीने की तुलना में 9% बढ़ी बिक्री

किया मोटर्स ने नवंबर 2019 में सेल्टोस की 14,005 यूनिट बेचीं, पिछले महीने की तुलना में 9% बढ़ी बिक्री

किया मोटर्स इंडिया ने नवंबर में अपनी एसयूवी सेल्टॉस की 14,005 इकाइयां बेची हैं।

Written by: India TV Business Desk
Updated : December 02, 2019 18:17 IST
kia Seltos । File Photo

kia Seltos । File Photo

नयी दिल्ली। किया मोटर्स इंडिया ने नवंबर में अपनी एसयूवी सेल्टॉस की 14,005 इकाइयां बेची हैं। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि पिछले महीने की तुलना में कंपनी की बिक्री नौ प्रतिशत बढ़ी है। यह लगातार दूसरा महीना है जब कंपनी की एसयूवी की बिक्री बढ़ी है। 

कंपनी ने कहा कि अगस्त 2019 में भारतीय बाजार में कदम रखने के बाद से अब तक कंपनी 40,000 से ज्यादा सेल्टॉस की आपूर्ति कर चुकी है। वर्तमान तक कंपनी के पास सेल्टॉस की कुल बुकिंग 86,840 पहुंच चुकी है। 

किया मोटर्स कंपनी के उपाध्यक्ष और बिक्री एवं विपणन प्रमुख मनोहर भट ने कहा कि देश में उसकी 100 दिन की यात्रा काफी रोमांचक रही है। वह लोगों द्वारा उस पर जताया गया भरोसा वास्तव में सकारात्मक वृद्धि का वसीयतनामा है। कंपनी का आंध्रप्रदेश के अनंतपुर में स्थित संयंत्र सालाना तीन लाख इकाई उत्पादन करने में सक्षम है। कंपनी ने कहा कि वह मार्च 2020 तक देश में अपने बिक्री नेटवर्क का विस्तार कर 300 करेगी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement