भारत में बीतेे दो साल से धूम मचा रही कंपनी किया मोटर्स ने अपनी सबसे लोकप्रिय कार सेल्टोस को नए वेरिएंट से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इस कार के टॉप वेरिएंट में बदलाव किया है। कंपनी ने इस वेरिएंट को X-Line नाम दिया है। नई सेल्टोस पहले के मुकाबले बहुत खास नजर आ रही है। कंपनी ने इसमें कई बेहतरीन बदलाव किए हैं।
कीमत की बात करें तो पेट्रोल इंजन के साथ नई सेल्टोस सेX-Line को 17.79 लाख रुपये में पेश किया है। वहीं डीजल सेल्टोस की कीमत 18.10 लाख रुपये है। फिलहाल मौजूद सेल्टोस के टॉप मॉडल GTX+ पेट्रोल की कीमत 17.64 लाख और डीजल इंजन की कीमत 17.85 लाख है।
एक्सटीरियर की बात करें तो कंपनी ने इसे मैट ग्राफिक्स पेंट के साथ पेश किया है। इस सेग्मेंट में कोई और कार ये मैट फ़िनिश पेंट का विकल्प पेश नहीं करती है। अन्य बदलावों की बात करें तो इसमें आउटसाइड रियर व्यू मिरर, शार्क-फिन एंटीना, टेलगेट गार्निश में नए बदलाव देखने को मिलेंगे। पहियों की बात करें तो इसमें 18-इंच के अलॉय व्हील दिए हैं, जिनको मैट ग्राफिक फिनिश दी गई है।
X line में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच वायरलेस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्सऔर सनरूफ़ जैसे फीचर्स मिलेंगे।
इंजन की बात करें तो नई सेल्टोस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। X Line में भी 1.4- लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 140hp की पावर और 242Nm टॉर्क देता है , साथ ही 1.5-लीटर, टर्बो पेट्रोल डीजल इंजन है जो 115hp पावर 250Nm टॉर्क डिलीवर करता है।