Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. कावासाकी ने भारतीय बाजार में उतारी 3 नई पावरफुल बाइक, होंडा और यामाहा को मिलेगी टक्‍कर

कावासाकी ने भारतीय बाजार में उतारी 3 नई पावरफुल बाइक, होंडा और यामाहा को मिलेगी टक्‍कर

कावासाकी बाइक्‍स के दीवानों के लिए ये एक धांसू खबर है। आपकी फेवरेट बाइक कंपनी ने भारतीय बाजार में तीन जबर्दस्‍त बाइक उतारी हैं।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : April 25, 2017 11:43 IST
कावासाकी ने भारतीय बाजार में उतारी 3 नई पावरफुल बाइक, होंडा और यामाहा को मिलेगी टक्‍कर
कावासाकी ने भारतीय बाजार में उतारी 3 नई पावरफुल बाइक, होंडा और यामाहा को मिलेगी टक्‍कर

नई दिल्‍ली। कावासाकी बाइक्‍स के दीवानों के लिए ये एक धांसू खबर है। आपकी फेवरेट बाइक कंपनी ने भारतीय बाजार में तीन जबर्दस्‍त बाइक उतारी हैं। कंपनी की ये तीनों बाइक प्रीमियम सेगमेंट की हैं।

कावासाकी z250

कावासाकी ने Z250 को 2017 के एडिशन के रूप में उतारा है। यह लगभग पुरानी बाइक जैसी ही है। सिर्फ कंपनी ने इसके 249 cc इंजन को बीएस4 मानकों अनुरूप पेश किया है। इसके अलावा कोई विशेष फीचर नहीं जोड़ा गया है। इसका लिक्विड कूल्ड इंजन 11000rpm पर 32PS की पावर और 21 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

कावासाकी z1000

कावासाकी Z1000 के 2017 एडिशन को भी कंपनी ने प्रदूषण मानकों के अनुरूप बनाया है। अब Z1000 में भी बीएस IV मानकों के अनुरूप इंजन है। यह इंजन 142 बीएचपी की पावर और 142 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा कंपनी ने राइड क्‍वालिटी में सुधार के लिए इसके सस्‍पेशेंन को भी पहले से बेहतर बनाया है।

कावासाकी z1000r

कावासाकी z1000 की तरह ही Z1000R में भी कंपनी ने राइड क्‍वालिटी में सुधार के लिए जरूरी बदलाव किए हैं। इसके अलावा इसमें बॉडी स्‍टीर्क भी नए दिए गए हैं। साथ ही ब्रेंबो एम50 मोनोब्‍लॉक केलिपर्स, फ्रंट साइड में स्पेशल डिस्क ब्रेक और रियर में हाललिंस मानोशॉक के रूप में इसमें एक्स्ट्रा किट जोड़ी गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement