नई दिल्ली। जापानी की दिग्गज पावर बाइक कंपनी कावासाकी ने भारत में अपनी निंजा बाइक की कीमतों में कटौती का एलान किया है। कावासाकी ने बताया कि कंपनी के 120 साल पूरे होने की खुशी में ऐसा किया गया है। कंपनी ने निंजा 650 की कीमत में 40,000 रुपये की कटौती की है। कटौती के बाद अब इस बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 4,97,420 रुपये हो गई है। कटौती से पहले बाइक की कीमत 5,37,420 रुपये थी। कंपनी के मुताबिक बाइक की ये नई कीमत 1 अगस्त से लागू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें: 2016 में भारतीय सड़कों पर उतरी ये 5 पावर बाइक्स, कीमत 10 लाख रुपए से ज्यादा
तस्वीरों में देखिए क्रिकेटर्स की पसंदीदा बाइक्स
Cricketer's bike
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो कावासाकी निंजा 650 में 649सीसी, ट्विन सिलिंडर इंजन लगा है जो 70 बीएचपी का पावर और 64Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। निंजा 175 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से सड़क पर फर्राटा भरने में सक्षम है। यह बाइक महज 3.1 सेकेंड में 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। निंजा 650 में कंपनी ने बेहतर शार्पर लुक, एडजेस्टेबल विंड स्क्रीन वाइजर, नये इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक्जॉस्ट, बेहतरीन फ्यूल टैंक और स्पली सीट का इस्तेमाल किया है।
ये भी पढ़ें: भारत में Ducati की बुकिंग हुई शुरू, कार से पावरफुल इंजन वाली हैं ये बाइक्स
कंपनी ने 2011 में पहली बार निंजा बाइक को लॉन्च किया था। कावासाकी निंजा 650 को भारत में काफी पसंद किया जाता है। 40,000 रुपये की कटौती के बाद कावासाकी निंजा 650 और कावासाकी निंजा 300 की कीमत का फासला कम हो गया है। कावासाकी निंजा 300 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 3.67 लाख रुपये है।