Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. सस्‍ती हुई कावासाकी ने निंजा 650 सुपरबाइक, कंपनी ने की कीमतों में 40,000 रुपए की कटौती

सस्‍ती हुई कावासाकी ने निंजा 650 सुपरबाइक, कंपनी ने की कीमतों में 40,000 रुपए की कटौती

जापानी की दिग्‍गज पावर बाइक कंपनी कावासाकी ने भारत में अपनी निंजा बाइक की कीमतों में कटौती का एलान किया है। कीमत में 40,000 रुपये की कटौती की है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : August 04, 2016 18:06 IST
सस्‍ती हुई कावासाकी निंजा 650 सुपरबाइक, कंपनी ने की कीमतों में 40,000 रुपए की कटौती
सस्‍ती हुई कावासाकी निंजा 650 सुपरबाइक, कंपनी ने की कीमतों में 40,000 रुपए की कटौती

नई दिल्‍ली। जापानी की दिग्‍गज पावर बाइक कंपनी कावासाकी ने भारत में अपनी निंजा बाइक की कीमतों में कटौती का एलान किया है। कावासाकी ने बताया कि कंपनी के 120 साल पूरे होने की खुशी में ऐसा किया गया है। कंपनी ने निंजा 650 की कीमत में 40,000 रुपये की कटौती की है। कटौती के बाद अब इस बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 4,97,420 रुपये हो गई है। कटौती से पहले बाइक की कीमत 5,37,420 रुपये थी। कंपनी के मुताबिक बाइक की ये नई कीमत 1 अगस्त से लागू कर दी गई है।

ninja-2

ये भी पढ़ें: 2016 में भारतीय सड़कों पर उतरी ये 5 पावर बाइक्‍स, कीमत 10 लाख रुपए से ज्‍यादा

तस्‍वीरों में देखिए क्रिकेटर्स की पसंदीदा बाइक्‍स

Cricketer's bike

crickdhoniIndiaTV Paisa

crickshikharIndiaTV Paisa

crikojhaIndiaTV Paisa

crikyuviIndiaTV Paisa

स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो कावासाकी निंजा 650 में 649सीसी, ट्विन सिलिंडर इंजन लगा है जो 70 बीएचपी का पावर और 64Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। निंजा 175 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से सड़क पर फर्राटा भरने में सक्षम है। यह बाइक महज 3.1 सेकेंड में 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। निंजा 650 में कंपनी ने बेहतर शार्पर लुक, एडजेस्‍टेबल विंड स्‍क्रीन वाइजर, नये इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, एक्‍जॉस्‍ट, बेहतरीन फ्यूल टैंक और ‌स्‍पली सीट का इस्तेमाल किया है।

ninja-3

ये भी पढ़ें: भारत में Ducati की बुकिंग हुई शुरू, कार से पावरफुल इंजन वाली हैं ये बाइक्‍स

कंपनी ने 2011 में पहली बार निंजा बाइक को लॉन्‍च किया था। कावासाकी निंजा 650 को भारत में काफी पसंद किया जाता है। 40,000 रुपये की कटौती के बाद कावासाकी निंजा 650 और कावासाकी निंजा 300 की कीमत का फासला कम हो गया है। कावासाकी निंजा 300 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 3.67 लाख रुपये है।

ninja

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement