Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. कावासाकी की बाइक अब आपके बजट में, कंपनी ने 4.5 लाख तक घटाए दाम

कावासाकी की बाइक अब आपके बजट में, कंपनी ने 4.5 लाख तक घटाए दाम

स्‍पोर्ट्स बाइक चलाने का शौक है और कावासाकी की दमदार बाइक खरीदना आपका सपना है, तो खुश हो जाइए। क्‍योंकि कावासाकी ने अपनी मोटरसाइकिलों की कीमत 4.5 लाख रुपए तक घटा दी हैं।

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: April 12, 2018 11:30 IST
kawasaki- India TV Paisa

kawasaki

नई दिल्‍ली। स्‍पोर्ट्स बाइक चलाने का शौक है और कावासाकी की दमदार बाइक खरीदना आपका सपना है, तो खुश हो जाइए। क्‍योंकि कावासाकी ने अपनी मोटरसाइकिलों की कीमत 4.5 लाख रुपए तक घटा दी हैं। यहां सबसे बड़ी कटौती कंपनी की पावरफुल बाइक जेडएक्‍स-10आर की कीमत में की गई है। यह बाइक अब 4.5 लाख रुपए सस्‍ती हो गई है। इसके अलावा सबसे लोकप्रिय बाइक निंजा 300 की कीमत में भी 40000 रुपए की कमी की गई है।

गौरतलब है कि भारत सरकार ने हाल ही में इंपोर्टेड बाइक की इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती की थी। सरकार ने भारत में इंपोर्ट होने वाली मोटरसाइकिलों पर 75 फीसदी की बजाए 50 फीसदी ड्यूटी की घोषणा की थी। कावासाकी की इस ताजा कटौती में इंपोर्ट ड्यूटी में मिली राहत के अलावा कंपनी के अन्‍य डिस्‍काउंट ऑफर्स को भी शामिल किया गया है।

बाइक की नई कीमतों की बात करें तो कावासाकी की भारत में सबसे महंगी बाइक जेडएक्‍स-10आर है जिसकी कीमत 18.80 लाख रुपए है। वहीं जेड1000आर की कीमत 17.06 लाख रुपए है। इसके अलावा जेड1000 की कीमत 15.10 लाख रुपए है। लोकप्रिय बाइक निंजा 300 की बात करें तो यह बाइक 3.6 लाख रुपए में उपलब्‍ध है। ये बाइक की पुरानी की है। इन बाइक्स की कीमत के बारे में बात करें तो भारत में Z1000R की कीमत 17.06 लाख रुपए है। ZX-10R की कीमत 18.80 लाख रुपए है। Z1000 की कीमत 15.10 लाख रुपए है। वहीं Ninja 300 की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 3.60 रुपए है। यह कीमत डिस्काउंट से पहले की हैं। डिस्काउंट संभवत: अलग-अलग डीलरशिप पर अलग हो सकता है।

गौरतलब है कि कावासाकी ने पिछले दिनों ही अपनी पावर बाइक निंजा 400 लॉन्च की थी। कंपनी ने इसकी कीमत 4.69 लाख रुपए रखी है। निंजा 400 की बात करें तो इसमें कंपनी ने 399 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन दिया है। बाइक का यह इंजन 6 स्पीड वाले गियर बॉक्स से जुड़ा है। बाइक का इंजन 48 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। वहीं इसका टॉर्क 38 न्यूटन मीटर का है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement