Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. आने वाली है अब तक की सबसे पावरफुल जगुआर, 28 जून को हो सकती है लॉन्‍च

आने वाली है अब तक की सबसे पावरफुल जगुआर, 28 जून को हो सकती है लॉन्‍च

टाटामोटर्स के स्‍वामित्‍व वाली ब्रिटिश कंपनी जगुआर लैंडरोवर अब तक की सबसे दमदार कार पेश करने जा रही है। कंपनी यह कार 28 जून को दुनिया के सामने पेश करेगी।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : May 28, 2017 17:30 IST
आने वाली है अब तक की सबसे पावरफुल जगुआर, 28 जून को हो सकती है लॉन्‍च
आने वाली है अब तक की सबसे पावरफुल जगुआर, 28 जून को हो सकती है लॉन्‍च

नई दिल्‍ली। रफ्तार के शौकीनों के लिए खास खबर है। टाटामोटर्स   के स्‍वामित्‍व वाली ब्रिटिश कंपनी जगुआर लैंडरोवर अब तक की सबसे दमदार कार पेश करने जा रही है। कंपनी फिलहाल इसके विकास पर काम कर रही है, कंपनी ने इस नई कार को XE SV प्रोजेक्‍ट 8 नाम दिया है। कंपनी का मानना है कि यह अब तक की सबसे पावरफुल जगुआर है, जो कि रेसिंग ट्रैक से लेकर आम सड़कों पर धमाल मचा सकती है। कंपनी यह कार 28 जून को दुनिया के सामने पेश करेगी। यह भी पढ़ें : टाटा मोटर्स की कंपनी JLR की बिक्री 16 प्रतिशत बढ़ी, FY17 में 6 लाख से अधिक गाडि़यां बेच बनाया नया रिकॉर्ड

ऑनलाइन ऑटो मैगजीन कारदेखो डॉट कॉम में छपी खबर के मुताबिक जगुआर की इस नई पावरफुल कार एक्सई एसवी प्रोजेक्ट 8 को जगुआर की स्पेशल व्हीकल ऑपरेशन (एसवीओ) टीम ने डिजायन किया है। कंपनी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि दुनियाभर में इसकी केवल 300 यूनिट ही बेची जाएंगी। इससे पहले जगुआर 2014 में अपनी एफ-टाइप प्रोजेक्ट 7 को भी लिमिटेड एडिशन के साथ उतार चुकी है। तब इसकी कुल 250 यूनिट बेची गई थीं। यह भी पढ़ें : भारत में सस्‍ती हुईं लैंडरोवर डिस्‍कवरी स्‍पोर्ट और ईवोक, JLR ने 4 लाख तक घटाए दाम

तस्‍वीरों में देखिए कैसी दिखती है जीप रैंगलर

Jeep Wrangler

jeep-wrangler-4Jeep Wrangler

jeep-wrangler-1Jeep Wrangler

jeep-wrangler-2Jeep Wrangler

jeep-wrangler-5Jeep Wrangler

jeep-wrangler-3Jeep Wrangler

jeep-wrangler-6Jeep Wrangler

कंपनी के मुताबिक फिलहाल एक्सई एसवी प्रोजेक्ट 8 टेस्टिंग प्रक्रिया से गुजर रही है, जर्मनी के मशहूर रेस ट्रैक नॉर्डस्क्लिफ पर इसकी टेस्टिंग चल रही है। फीचर्स की बात करें तो इस कार में 5.0 लीटर का वी8 इंजन दिया गया है। कंपनी ने इस इंजन को ज्यादा पावर देने के लिए ट्यून किया गया है। इस इंजन में 600 पीएस की पावर मिलेगी। फिलहाल इससे ज्‍यादा फीचर और स्पेसिफिकेशन की जानकारी कंपनी ने अभी नहीं दी है।

#Source: Cardekho.com

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement