Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. JLR ने लॉन्च की भारत में बनी Jaguar XF, कीमत 47.50 लाख रुपए

JLR ने लॉन्च की भारत में बनी Jaguar XF, कीमत 47.50 लाख रुपए

लक्‍जरी कार निर्माता कंपनी जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने भारत में बनी Jaguar XF लॉन्च कर दी है। इस मॉडल की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 47.50 लाख रुपए है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : February 24, 2017 13:26 IST
JLR ने लॉन्च की भारत में बनी Jaguar XF, कीमत 47.50 लाख रुपए
JLR ने लॉन्च की भारत में बनी Jaguar XF, कीमत 47.50 लाख रुपए

नई दिल्‍ली। लक्‍जरी कार निर्माता कंपनी जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने भारत में बनी  Jaguar XF लॉन्च कर दी है। इस मॉडल की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 47.50 लाख रुपए है। यह दो इंजन ऑप्शन  में उपलब्ध है। इसमें पहला 2 लीटर Ingenium डीजल इंजन है। जो कि, 132 KW की पावर देता है। वहीं, दूसरा इंजन पेट्रोल में है। इसकी क्षमता 2 लीटर की है। यह 177KW की पावर देता है। आपको बता दें कि JLR भारत की ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी है।

JLR इंडिया के MD और प्रेसीडेंट रोहित सूरी के मुताबिक Jaguar XF को भारत में बिल्कुल नए डिजाइन में लॉन्च किया गया है। सन 2009 में लॉन्च होने के बाद से अब तक यह मॉडल बहुत पॉप्यूलर रहा है। 

ये हैं फीचर्स

  • Jaguar XF को नए एडवांस टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ लॉन्च किया है।
  • इसमें नए तरीके का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

यह भी पढ़े: नए लुक में आएगी Hyundai i20 SUV, जानिए क्या है कीमत और फीचर्स

JLR भारत में बढ़ा रहा है अपना पोर्टफोलियो

  •  JLR लगातार नए लॉन्च कर भारत में अपनी पैठ बढ़ा रहा है।
  • इसके अलावा Jaguar अपनी F-TYPE सीरीज को भी भारत में लॉन्च करने जा रहा है।
  • F-TYPE कारों की शुरुआत 1.25 करोड़ रुपए से होती है।
  • हाल में कंपनी ने XJ को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 99.99 लाख रुपए है।
  • इसके अलावा जैगुआर ने F-Pace भी लॉन्च की है। इसकी कीमत 68.40 रुपए है।

तस्वीरों में देखिए F-Pace

jaguar f pace

indiatv-paisa-jaguar-8jaguar f pace

indiatv-paisa-jaguar-12jaguar f pace

indiatv-paisa-jaguar-11jaguar f pace

indiatv-paisa-jaguar-9jaguar f pace

indiatv-paisa-jaguar-7jaguar f pace

indiatv-paisa-jaguar-6jaguar f pace

indiatv-paisa-jaguar-5jaguar f pace

indiatv-paisa-jaguar-3jaguar f pace

indiatv-paisa-jaguar-2jaguar f pace

indiatv-paisa-jaguar-4jaguar f pace

indiatv-paisa-jaguar-1jaguar f pace

कीमत 49,000 डॉलर से शुरू

  • जैगुआर एययूवी के डीजल वर्जन की कीमत 49,900 अमेरिकी डॉलर है, वहीं गैस मॉडल की कीमत 53,900 और 66,400 अमेरिकी डॉलर है।
  • इस कार में कई स्‍टट ऑफ आर्ट टेक्‍नोलॉजी और वाइफाई कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है। यह कार की लैस है। एक वॉटर और शॉक प्रूफ बैंड की मदद से इस कार को चालू और बंद किया जा सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement