नई दिल्ली। अमेरिकन SUV निर्माता कंपनी जीप ने घोषणा की है कि वह जल्द ही भारत में एक नई कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करेगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस SUV को 2018 के आखिर में या फिर 2019 के शुरू में पेश किया जाएगा। इसकी कीमत 10 लाख रुपए से कम हो सकती है। इसका मुकाबला मारुति विटारा ब्रेजा, होंडा डब्ल्यूआर-वी, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और टाटा नेक्सन से होगा।
जीप ने इस SUV से जुड़ी कोई भी जानकारी अभी साझा नहीं की है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस कॉम्पैक्ट SUV को जीप रेनीगेड पर तैयार किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में रेनीगेड कंपनी की सबसे छोटी SUV है। कुछ समय पहले इसे भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था।
जीप कंपास की तरह इस नई SUV को भी फिएट के रंजनगांव स्थित प्लांट में तैयार किया जाएगा। स्थानीय स्तर पर बनने की वजह से इसकी कीमत रहेगी। कंपास SUV की तरह कंपनी इस नई SUV को भी दूसरे देशों में एक्सपोर्ट कर सकती है।