नई दिल्ली। टाटा मोटर्स के ब्रिटिश कार ब्रांड जगुआर ने अपनी नई एसयूवी ई-पेस को दुनिया के सामने पेश कर दिया है। लॉन्चिंग के दौरान एक स्टंट के साथ ही इस कार ने गिनीज बुक में नाम दर्ज कर लिया है। जगुआर ई-पेस को दुनिया की सबसे लंबी बैरल जंप के साथ सामने लाया गया जो गिनीज़ बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। हालांकि कंपनी ने इस कार से आज पर्दा उठाया है, लेकिन भारत में इसे आने में वक्त लगेगा। कंपनी अगले साल के अंत तक इसे भारत में पेश कर सकती है।
कीमत की बात करें तो यह कंपनी की दूसरी एसयूवी के मुकाबले काफी किफायती कीमत पर उतारी जाएगी। यूके में जगुआर ई-पेस की कीमत 28,500 पाउंड है जो भारत में लगभग 23.77 लाख रुपए होती है। लेकिन भारत में इसकी कीमत 50 लाख रुपए के आसपास हो सकती है। बाजार में इसके कॉम्पटीटर्स की बात करें तो यहां इसे ऑडी की क्यू5, मर्सिडीज-बेंज की जीएलसी, बीएमडब्ल्यू की एक्स3 और वोल्वो की एक्ससी60 से इसे कड़ी चुनौती मिल सकती है।
जगुआर इससे पहले एफ-पेस को बाजार में उतार चुकी है। ई-पेस एसयूवी देखने में लगभग एफ-पेस जैसी दिखाई देती है। हालांकि आकार में यह एफ-पेस से थोड़ी छोटी है। इंजन की बात करें तो इसमें जगुआर की दूसरी कारों की तरह 2.0 लीटर का पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिया जा सकता है। संभावना है कि ये इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े होंगे। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव और टू-व्हील-ड्राइव का विकल्प भी मिलेगा।