नई दिल्ली। टाटा मोटर्स के नेतृत्व वाली कंपनी जगुआर अपनी पहली SUV एफ-पेस को भारतीय बाजार में उतारने जा रही है। कंपनी इस कार को अगले महीने के तीसरे हफ्ते में भारत में लॉन्च करेगी। हालांकि इस कार की बुकिेंग अगले हफ्ते से शुरू की जा रही है। एफ-पेस की बुकिंग राशि पांच लाख रुपए रखी गई है।
Mahindra ने लॉन्च की नई एडवांस Bolero पावर प्लस, कीमत 6.59 लाख रुपए से शुरू
तस्वीरों में देखिए मर्सिडीज A क्लास
mercedes benz A class
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
कंपनी ने फिलहाल एफ-पेस की कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन माना जा रहा है कि इसके दाम 85 लाख रुपए से शुरु होकर 1.20 करोड़ रुपए तक जा सकते हैं। इस संभावित कीमत के साथ एफ-पेस का मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज़ जीएलई कूपे, पोर्श मैकन, बीएमडब्ल्यू एक्स-6 और रेंज़ रोवर ईवोक से होगा।
मर्सिडीज ने पेश किया GLS-400 SUV का पेट्रोल वर्जन
भारत में शुरुआत में एफ-पेस को दो डीज़ल इंजन में उतारा जाएगा।
- एंट्री लेवल ‘प्योर’ और ‘प्रेस्टीज़’ वेरिएंट में 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर इंजन आएगा।
- 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा यह इंजन 180 पीएस की पावर और 430 एनएम का टॉर्क देगा।
- कार की टॉप स्पीड 208 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पाने में इसे 8.7 सेकंड लगेंगे।
- आर-स्पोर्ट वेरिएंट में 3.0 लीटर का 6-सिलेंडर डीज़ल इंजन आएगा।
- इस इंजन की ताकत 300 पीएस और टॉर्क 700 एनएम का होगा।
- इस वेरिएंट की टॉप स्पीड 241 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पाने में इसे 6.2 सेकंड का वक्त लगेगा।
- आर-स्पोर्ट में 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल व्हील ड्राइव की सुविधा मिलेगी।
Source: cardekho.com