नई दिल्ली। लक्जरी कार निर्माता कंपनी जैगुआर ने स्पोर्टी क्रॉस ओवर एसयूवी F-Pace पेश की है। टाटा मोटर्स की जैगुआर अभी तक अपनी लक्जरी सेडान और सैलून कार्स के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। जबकि इसी सहयोगी कंपनी लैंड रोवर अपनी दमदार एसयूवी के लिए विख्यात है। पिछले 90 साल के इतिहास में यह पहली बार है जब कंपनी ने सेडान से आगे निकलकर एसयूवी बाजार में कदम रखा है। कंपनी ने इस शानदार एसयूवी की पहली झलक लॉस एंजेल्स मोटर शो में दिखाई। फिलहाल ये कार अमेरिकी मार्केट में लॉन्च की गई है।
jaguar f pace
jaguar f pace
jaguar f pace
jaguar f pace
jaguar f pace
jaguar f pace
jaguar f pace
jaguar f pace
jaguar f pace
jaguar f pace
jaguar f pace
jaguar f pace
जोशीले दमखम के साथ बेशुमार खूबसूरती
जैगुआर की यह पहली क्रॉसओवर एसयूवी कंपनी की उसी पहचान को कायम रखे है, जिसके लिए पिछले 9 दशकों से यह कंपनी जानी जाती है। इसकी झलक इस एसयूवी की फ्रंट ग्रिल से ही दिख जाती है। इस कार में 5 लोगों के बैठने की जगह है। एफ-पेस में 3.0 लीटर का वी-6 इंजन लगा है। जो 340 से लेकर 380 हॉर्सपावर की बेमिसाल ताकत पैदा करते हैं। इसके साथ ही इस कार का 180 हॉर्सपावर वाला 4 सिलिंडर डीजल इंजन वैरिएंट जल्द ही पेश किया जाएगा।
कीमत 49,000 डॉलर से शुरू
जैगुआर एययूवी के डीजल वर्जन की कीमत 49,900 अमेरिकी डॉलर है, वहीं गैस मॉडल की कीमत 53,900 और 66,400 अमेरिकी डॉलर है। इस कार में कई स्टट ऑफ आर्ट टेक्नोलॉजी और वाइफाई कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है। यह कार की लैस है। एक वॉटर और शॉक प्रूफ बैंड की मदद से इस कार को चालू और बंद किया जा सकता है।