Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. महिंद्रा के बाद अब JSW भी बनाएगी भारत में इलेक्ट्रिक कार, कंपनी बना रही है योजना

महिंद्रा के बाद अब JSW भी बनाएगी भारत में इलेक्ट्रिक कार, कंपनी बना रही है योजना

अरबपति सज्‍जन जिंदल के नेतृत्‍व वाला जेएसडब्‍ल्‍यू ग्रुप इलेक्ट्रिक कार मैन्‍यूफैक्‍चरिंग में अपने हाथ आजमाने की योजना बना रहा है।

Abhishek Shrivastava
Published on: December 10, 2016 15:57 IST
महिंद्रा के बाद अब JSW भी बनाएगी भारत में इलेक्ट्रिक कार, कंपनी बना रही है योजना- India TV Paisa
महिंद्रा के बाद अब JSW भी बनाएगी भारत में इलेक्ट्रिक कार, कंपनी बना रही है योजना

नई दिल्‍ली। अरबपति सज्‍जन जिंदल के नेतृत्‍व वाला जेएसडब्‍ल्‍यू ग्रुप, जो स्‍टील से लेकर पावर सेक्‍टर में कार्यरत है, इलेक्ट्रिक कार मैन्‍यूफैक्‍चरिंग में अपने हाथ आजमाने की योजना बना रहा है। दो सूत्रों के हवाले से यह खबर रॉयटर्स ने दी है।

इलेक्ट्रिक वाहनों में महंगी बैटरी का इस्‍तेमाल होता है, इनके महंगे होने और बिजली की कमी की वजह से भारत में यह वाहन ज्‍यादा लोकप्रिय नहीं हैं। इसके बावजूद सरकार की ओर से मिलने वाले लाभ जैसे कम टैक्‍स की वजह से 2020 तक इन वाहनों के उपयोग का लक्ष्‍य 70 लाख यूनिट तय किया गया है, जो वर्तमान में केवल 20,000 है।

यह भी पढ़ेंं: Toshiba-JSW ने तैयार किया पहला मेड इन इंडिया स्टीम जेनरेटर, कर्नाटक में होगा इंस्‍टॉल

एक सूत्र ने बताया कि जेएसडब्‍ल्‍यू का मानना है कि इलेक्ट्रिक कार बनाने में सरकार मदद करेगी। सड़क परिवहन और यातायात मंत्री नितिन गडकरी ने अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेसला मोटर्स की फैक्‍ट्री की यात्रा के दौरान कहा था कि वह भारत में प्‍लांट स्‍थापित करने में टेसला की मदद करेंगे।

जेएसडब्‍ल्‍यू की स्‍वयं की स्‍टील कंपनी है, जिसकी वजह से उसकी कार ज्‍यादा प्रतिस्‍पर्धी हो सकती है। भारत में अभी केवल महिंद्रा एंड महिंद्रा ही इलेक्ट्रिक कार का निर्माण करती है, लेकिन इसकी बिक्री अनुमान से बहुत कम हो रही है।

एक दूसरे सूत्र ने बताया कि जेएसडब्‍ल्‍यू का लक्ष्‍य टेसला जैसी टेक्‍नोलॉजी कंपनी बनने का है। सूत्र ने बताया कि जेएसडब्‍ल्‍यू ने कुछ महीने पहले ही कार प्रोजेक्‍ट पर काम करने के लिए आठ अधिकारियों की एक टीम का गठन किया है। जिंदल ने इस डिविजन के प्रमुख का चुनाव करने के लिए भारतवंशी ऑटोमोबाइल एग्‍जीक्‍यूटिव का इंटरव्‍यू भी लिया है, इसमें जापान में निसान के साथ काम करने वाले एक अधिकारी भी शामिल हैं।

सूत्रों ने बताया कि जेएसडब्‍ल्‍यू टाटा की तरह एक डायवर्सीफाइड ग्रुप बनना चाहता है। जिंदल के लिए यह एक प्रमुख बिजनेस है, इसमें पैसा कोई मुद्दा नहीं है। सूत्रों ने यह भी बताया कि जेएसडब्‍ल्‍यू भारी उद्योग मंत्रालय के अधिकारियों के साथ पूरे देश में चार्जिंग स्‍टेशन स्‍थापित करने के लिए भी बातचीत कर रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement