Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. टाटा मोटर्स अगले साल अप्रैल में लॉन्च करेगी पहली मेक इन इंडिया LNG बस

टाटा मोटर्स अगले साल अप्रैल में लॉन्च करेगी पहली मेक इन इंडिया LNG बस

टाटा मोटर्स की LNG से चलने वाली बस अप्रैल से बाजार में लाने की योजना है। कंपनी ने देश की पहली LNG बस का प्रयोग पिछले सप्ताह तिरूवनंतपुरम में शुरू किया।

Ankit Tyagi
Published : November 13, 2016 19:18 IST
टाटा मोटर्स अगले साल अप्रैल में लॉन्च करेगी पहली मेक इन इंडिया LNG बस
टाटा मोटर्स अगले साल अप्रैल में लॉन्च करेगी पहली मेक इन इंडिया LNG बस

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स की तरलीकृत प्राकृतिक गैस (LNG)से चलने वाली बस अगले साल अप्रैल से बाजार में लाने की योजना है। कंपनी ने देश की पहली एलएनजी चालित बस का प्रयोग पिछले सप्ताह तिरूवनंतपुरम में शुरू किया। आपको बता दें कि केरल में पिछले हफ्ते को (एलएनजी ) से देश की पहली बस को चलाया गया। इस इको फ्रेंडली बस को केरल के सीएम पी. विजयन और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हरी झंडी दिखाई। यह दूसरे ईंधनों के मुकाबले 50% कम कार्बन उत्सर्जित करती है।

2014 के ऑटो एक्सपो में पेश हुई थी LNG बस

  • कंपनी ने अपनी पहली एलएनजी बस 2014 में दिल्ली आटो एक्सपो में पेश की थी।
  • कंपनी को उम्मीद है कि वह वाणिज्यिक रूप से पहली बस केरल में शुरू कर सकती है।

टाटा मोटर्स का बयान

टाटा मोटर्स के अभियांत्रिकी प्रमुख अजित जिंदल ने कहा, अगर सबकुछ ठीक रहा तो हमारी वाणिज्यिक उत्पादन अगले साल अप्रैल से शुरू करने की योजना है। हम सम्बद्ध नियामकीय मंजूरियां पाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

केरल सरकार के साथ करार से इनकार

  • अजित जिंदल ने केरल सरकार के साथ किसी समझौते से इनकार किया। उल्लेखनीय है कि टाटा मोटर्स ने ही देश की पहली सीएनजी बस पेश की थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement