![अमेरिकी कंपनी इंडियन मोटरसाइकिल ने भारत में लॉन्च की स्काउट बोबर बाइक, कीमत 12.99 लाख रुपए](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
नई दिल्ली। अमेरिकी बाइक कंपनी इंडियन मोटरसाइकिल ने अपना स्काउट बोबर मॉडल भारत में पेश कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत दिल्ली में 12.99 लाख रुपए है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि इस मोटरसाइकिल में 1,133 सीसी का इंजन है। इंडियन मोटरसाइकिल, पोलेरिस इंडस्ट्रीज के पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई है। कंपनी अपने सभी मोटरसाइकिल अमेरिका से आयात करती है। स्काउट बोबर उसका नौंवां मॉडल है।
इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत इसका शानदार लुक, ब्रॉड स्ट्रक्चर, साउंड, बड़े लैंप और बड़े बैच हैं। वहीं 446 किलो वजनी इस बाइक में 6 गियर, दो सिलेंडर और टैंक कैपेसिटी 12.5 लीटर है।
यह पांच कलर में है – थंडर ब्लैक, स्टार सिल्वर स्मोक, ब्रोंज स्मोक, डंडियन मोटरसाइकिल रेड और थंडर ब्लैक स्मोक। आप बाइक को अपने हिसाब से कस्टमाइज भी करवा सकते हैं। कंपनी यह सर्विस भी दे रही है। आपकी सीट, कवर और अन्य कई ऐसेसरीज से इसे मनचाहा लुक दे सकते हैं। ओरिजनल मॉडल में केवल एक के बैठने की जगह है लेकिन आप इसमें दूसरी सीट भी लगवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : नई लॉन्च हुई SUV जीप कंपास के एयर बैग में निकली गड़बड़ी, फिएट क्रिसलर ने रिकॉल की 1,200 यूनिट्स
यह भी पढ़ें : नियो के नाम से टाटा लॉन्च करेगी नैनो का इलेक्ट्रिक अवतार, एक बार चार्ज होने पर चलेगी 150 किमी