Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Indian ने भारतीय बाजार में उतारी स्काउट सिक्सटी सुपरबाइक

Indian ने भारतीय बाजार में उतारी स्काउट सिक्सटी सुपरबाइक

Indian की बाइक इंडियन स्काउट सिक्सटी का इंतजार अब खत्‍म हो गया है। कंपनी ने इस बाइक को भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए उतारा है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : May 27, 2016 16:34 IST
Indian ने भारतीय बाजार में उतारी स्काउट सिक्सटी सुपरबाइक, कीमत 11.99 लाख
Indian ने भारतीय बाजार में उतारी स्काउट सिक्सटी सुपरबाइक, कीमत 11.99 लाख

नई दिल्‍ली। भारत इंडियन स्काउट सिक्सटी का इंतजार अब खत्‍म हो गया है। कंपनी ने इस बाइक को भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए उतारा है। Indian ने हाल ही में अपनी नई बाइक स्काउट सिक्सटी को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की कीमत दिल्ली में 11.99 लाख रुपये रखी गई है।

जानिए इस शानदार बाइक की स्‍पेसिफिकेशंस

देखने में एकदम दमदार Indian स्काउट सिक्सटी बाइक में 999 सीसी का वी-ट्विन इंजन लगा है। जो 76 बीएचपी का पावर और 88.8Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। पोलेरिस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज दूबे ने कहा, ‘इंडियन स्काउट सिक्सटी हल्की है और पूरे विश्व में ये काफी मशहूर है। कंपनी इस बाइक के साथ 200 तरह के एक्सेसरीज मुहैया करा रही है। ग्राहक अपनी मनपंसद सीट, हैंडलबार, फुट पेग री-लोकेटर, सैडल बैग इत्यादि चुन सकते हैं। इंडियन स्काउट सिक्सटी तीन रंगों- थंडर ब्लैक, रेड और पर्ल व्हाइट में उपलब्ध होगी। इस बाइक की डिलिवरी जुलाई 2016 से शुरू की जाएगी।

तस्‍वीरों में देखिए इंडियन बाइक

Indian bike

indian-4IndiaTV Paisa

indian-1IndiaTV Paisa

indian-2IndiaTV Paisa

indian-3IndiaTV Paisa

indian-indiatv-paisaIndiaTV Paisa

indian-5IndiaTV Paisa

MV अगस्‍ता ने लॉन्‍च की 35.71 लाख रुपए की सुपरबाइक

इससे पहले इटली की दिग्‍गज बाइक कंपनी एमवी अगस्‍ता ने भारत में अपनी सुपरबाइक लॉन्‍च की है। एमवी अगस्‍ता F3 800 के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 16.78 लाख रुपए रखी गई है वहीं, F3 800 RC की कीमत 19.5 लाख (एक्स-शोरूम, पुणे) रुपए है। ब्रुटाले 1090 की कीमत 20.10 लाख रुपए और ब्रुटाले 1090 RR की कीमत 24.78 लाख रुपए है। कंपनी की टॉप-ऑफ-द-लाइन एमवी अगस्‍ता F4 (इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबल सस्पेंशन) की कीमत 26.78 लाख रुपए है।

तस्‍वीरों में देखिए MV अगस्‍ता

MV Agusta Bike

A7IndiaTV Paisa

MV-agusta-indiatv-paisaIndiaTV Paisa

A5IndiaTV Paisa

A4IndiaTV Paisa

A2IndiaTV Paisa

A6IndiaTV Paisa

A3IndiaTV Paisa

A1IndiaTV Paisa

पर्फोर्मेंस के साथ कीमत में भी बेमिसाल, ये हैं भारतीय सड़कों पर सबसे सस्‍ती बाइक्‍स

Power Game: पावर, कंफर्ट के साथ बेमिसाल माइलेज, ये हैं भारतीय सड़कों पर 150cc की तेजतर्रार 6 बाइक

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement