Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. 15% घट गया कारों का निर्यात, छोटे वाहनों के एक्सपोर्ट में 19% की गिरावट: SIAM

15% घट गया कारों का निर्यात, छोटे वाहनों के एक्सपोर्ट में 19% की गिरावट: SIAM

SIAM के आंकड़ों के अनुसार मौजूदा वित्त वर्ष के अप्रैल से अक्तूबर तक के सात महीने में अकेले यात्री कारों का निर्यात 1.97 प्रतिशत घटकर 3,33,483 वाहन रहा

Manoj Kumar @kumarman145
Published : November 12, 2017 11:50 IST
15% घट गया कारों का निर्यात, छोटे वाहनों के एक्सपोर्ट में 19% की गिरावट: SIAM
15% घट गया कारों का निर्यात, छोटे वाहनों के एक्सपोर्ट में 19% की गिरावट: SIAM

नई दिल्ली। देश में बनी कारों के निर्यात में कमी आई है। पिछले महीने यानी अक्तूबर में भारत से यात्री कारों का निर्यात 15.58 प्रतिशत घटकर 46,300 इकाई रह गया। यदि सभी तरह के छोटे यात्री वाहनों के निर्यात की बात की जाये तो अक्तूबर 2017 में यह एक साल पहले के मुकाबले 19 प्रतिशत से अधिक घटकर 54,510 इकाई रह गया। हालांकि, इस दौरान तिपहिया निर्यात में 10 प्रतिशत वृद्धि हासिल की गई।

चालू वित्त वर्ष के दौरान अप्रैल से अक्तूबर तक के सात महीने की यदि बात की जाये तो इस दौरान कुल यात्री कार निर्यात 4.13 प्रतिशत घटकर 4,16,602 इकाई रह गया, लेकिन इस दौरान यात्री और सामान ढोने वाले तिपहियों का निर्यात करीब 18 प्रतिशत बढ़कर 2,09,971 इकाई तक पहुंच गया।

भारतीय वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम (SIAM) के आंकड़ों के अनुसार मौजूदा वित्त वर्ष के अप्रैल से अक्तूबर तक के सात महीने में अकेले यात्री कारों का निर्यात 1.97 प्रतिशत घटकर 3,33,483 वाहन रहा। पिछले साल इसी अवधि में 3,40,198 यात्री कारों का निर्यात किया गया था। भारत से कारों का निर्यात करने वाली प्रमुख कंपनियों में मारुति सुजुकी, फाक्सवैगन, जनरल मोटर्स, हुंदै मोटर, फोर्ड व निसान मोटर शामिल हैं। मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में मारुति सुजुकी ने 54,008 कारों निर्यात किया और वह इस लिहाज से पहले स्थान पर रही।

SIAM के सूत्रों के अनुसार कई कारणों के चलते सिर्फ कारों का ही नहीं अन्य वाहनों का निर्यात भी घट रहा है। वित्त वर्ष 2017-18 में अप्रैल-अक्तूबर की बात की जाए तो वाणिज्यिक यात्री वाहन, माल ढुलाई वाहन का निर्यात घटा है। इस दौरान भारत से वाणिज्यिक वाहनों का कुल निर्यात 28.05 प्रतिशत घटकर 47,650 इकाई रह गया जो कि गत वर्ष इसी अवधि में 66,227 इकाई रहा था। इस खंड में माल ढुलाई व हल्के यात्री वाहनों का निर्यात कम हुआ।

औद्योगिक जगत के जानकारों के अनुसार भारत से वाहनों के निर्यात में कमी की कई वजह हैं। सियाम सूत्रों ने कहा कि सम्बद्ध बाजारों में आर्थिक व राजनीतिक घटनाक्रम के साथ साथ विनिमय दरों में बदलाव भी इसका बड़ा कारण हो सकता है। केवल अक्तूबर महीने में यात्री वाहन खंड का कुल निर्यात 19.32 प्रतिशत घटकर 54,510 वाहन, वाणिज्यिक वाहन खंड का कुल निर्यात 25.44 प्रतिशत घटकर 7624 इकाई रह गया। हालांकि, देश में निर्मित तिपहिया वाहनों का निर्यात अक्तूबर 2017 में करीब 10 प्रतिशत बढ़कर 30,946 इकाई और अप्रैल से अक्तूबर 2017 के सात महीने में करीब 18 प्रतिशत बढ़कर 2,09,971 तिपहिया वाहनों का निर्यात किया गया। तिपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनियों में बजाज आटो, टीवीएस, महिन्द्रा और टाटा मोटर्स आदि शामिल हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement