TVS मोटर ने पेश किया ज्यूपिटर का स्पेशल एडिशन, कीमत 53,034 रुपए
चेन्नई की TVS मोटर ने ज्यूपिटर स्कूटर का एक विशेष संस्करण पेश किया है। इसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 53,034 रुपए है। इस स्कूटर की 10 लाखवीं इकाई की बिक्री की उपलब्धि के उत्सव के रूप में यह पेशकश की गई है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस उत्पाद, TVS ज्यूपिटर मिलियनआर में 10 नई अतिरिक्त विशेषताएं हैं जिनमें फ्रंट डिस्क ब्रेक, मोबाइल चार्जर लगाने की सुविधा आदि शामिल है। कंपनी ने कहा, आज भारतीय सड़कों पर 10 लाख से अधिक टीवीएस ज्यूपिटर स्कूटर हैं और यह मुकाम हमने सिर्फ 30 महीने में प्राप्त किया है।
पूरी खबर के लिए क्लिक करें- https://bit.ly/1OfMK6W
JLR ने पेश किया जगुआर एक्सई का नया संस्करण, कीमत 43.69 लाख रुपए
टाटा मोटर्स समूह की जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने भारत में अपनी स्पोर्ट सैलून कार जगुआर एक्सई का एक नया मॉडल प्रेस्टीज पेश किया। मुंबई में इसकी कीमत 43.69 लाख रुपए है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि प्रेस्टीज फरवरी में पेश की गई जगुआर एक्सई के प्योर और पोर्टफोलियो संस्करणों के साथ मिल कर इसको विविधता प्रदान करेगी।
तस्वीरों में देखिए जगुआर XE
jaguar xe
jaguar xe
jaguar xe
jaguar xe
jaguar xe
jaguar xe
jaguar xe
jaguar xe
प्रेस्टीज में दो लीटर क्षमता का पेट्रोल इंजन है, साथ ही इसमें ऑल सर्फ प्रोसेस कंट्रोल (एसएसपीसी) जैसी अत्याधुनिक ड्राइविंग तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है। जगुआर लैंडरोवर इंडिया के प्रेसिडेंट रोहित सुरी ने कहा कि जगुआर एक्सई पेश कर कंपनी ने एक नए बाजार खंड में प्रवेश किया है। प्रेस्टीज इसको और लोकप्रिय और सफल बनाएगी।
पूरी खबर के लिए क्लिक करें- https://bit.ly/1U0LiSK
DSK Benelli भारत में लॉन्च करेगी नई बाइक TNT 600i
इंडो इटैलियन बाइक कंपनी DSK Benelli जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक टीएनटी 600आई एबीएस को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इस बाइक को इसी साल फरवरी में हुए दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था। DSK Benelli ने बाइक की कीमत 5.91 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, मुबंई) रखी है। देश भर में मौजूद डीएसके बाइक शोरूम पर इस बाइक की बुकिंग भी शुरू हो गई है। बाइक को कंपनी के डीलर के पास 40,000 रुपये में बुक किया जा सकता है।
बेहद पावरफुल है बनेली 600 आई
DSK Benelli की इस बाइक में 600 सीसी का लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है। यह इंजन 83 बीएचपी की बेमिसाल पावर देता है। इसका टॉर्क 54.6Nm का है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। बाइक को आकर्षक बनाने के लिए इसमें बलबॉस हेडलैंप क्लस्टर और अंडर सीट एग्जहॉस्ट लगाया गया है। सस्पेंशन के लिए टेलिस्कोपिक फोर्क अपफ्रंट और रियर मोनोशॉक सेटअप लगाया गया है।
पूरी खबर के लिए क्लिक करें- https://bit.ly/1UIg70Z