Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Hyundai ने भारत में लॉन्‍च की अपनी कॉम्‍पैक्‍ट SUV Venue, कीमत है इसकी 6.5 लाख से शुरू

Hyundai ने भारत में लॉन्‍च की अपनी कॉम्‍पैक्‍ट SUV Venue, कीमत है इसकी 6.5 लाख से शुरू

हुंडई वेन्यू 6 ट्रिम ई, एस, एसएक्स, एसएक्स डुअल टोन, एसएक्स प्सल और एसएक्स(ओ) में आएगी। कंपनी ने वेन्यू को तीन इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: May 21, 2019 16:49 IST
Hyundai Venue launched starting at Rs 6.5 lakh- India TV Paisa
Photo:HYUNDAI VENUE

Hyundai Venue launched starting at Rs 6.5 lakh

नई दिल्‍ली। हुंडई ने अपनी ऑल-न्‍यू कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी वेन्‍यू को मंगलवार को भारत में लॉन्‍च कर दिया है। इसकी कीमत 6.5 लाख (एक्‍स-शोरूम, भारत) रुपए से शुरू है। इसके टॉप-एंड मॉडल की कीमत 11.11 लाख रुपए है। मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्‍सन, महिंद्रा एक्‍सयूवी300 और फोर्ड ईकोस्‍पोर्ट को हुंडई वेन्‍यू फीचर्स और कीमत दोनों में कड़ी टक्‍कर देगी।

हुंडई वेन्‍यू 6 ट्रिम ई, एस, एसएक्‍स, एसएक्‍स डुअल टोन, एसएक्‍स प्‍सल और एसएक्‍स(ओ) में आएगी। कंपनी ने वेन्‍यू को तीन इंजन ऑप्‍शन के साथ लॉन्‍च किया है। कंपनी ने कहा है कि यह कीमत इंट्रोडक्‍टरी है और आगे आने वाले महीनों में इसमें वृद्धि की जाएगी।

हुंडई वेन्‍यू की कीमत:

Variants 1.2 petrol 1.0 petrol

1.4 diesel

E Rs 6.50 lakh  

Rs 7.75 lakh

S Rs 7.20 lakh Rs 8.21 lakh Rs 8.45 lakh
S AT   Rs 9.35 lakh  
SX   Rs 9.54 lakh Rs 9.78 lakh
SX+ AT   Rs 11.11 lakh  
SX Dual Tone   Rs 9.69 lakh Rs 9.93 lakh
SX(O)   Rs 10.60 lakh Rs 10.84 lakh

हुंडई वेन्‍यू दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन विकल्‍प के साथ आएगी। पेट्रोल में 1.2 लीटर और 1.0 लीटर इंजन होगा, जबकि डीजल में 1.4 लीटर का इंजन होगा। 1.2 पेट्रोल वेरिएंट में 5 स्‍पीड मैनुअल गियरबॉक्‍स होगा। हुंडई वेन्‍यू 1.0 टर्बो पेट्रोल में अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्‍ठ माइलेज 18.15 किलोमीटर प्रति लीटर का दावा किया गया है। 1.2 पेट्रोल मैनुअल और 1.4 डीजल मैनुअल का माइलेज क्रमश: 17.52 किलोमीटर प्रति लीटर और 23.7 किलोमीटर प्रति लीटर होगा।

हुंडई वेन्‍यू के बेस मॉडल में पावर स्‍टी‍यरिंग, एसी, फ्रंट पावर विंडो और 12वोल्‍ट सॉकेट होगा। इसके बाद के मॉडल्‍स में ऑटो क्‍लाइमेट कंट्रोल, 8.0 इंच टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, डायमंड कट एलॉय व्‍हील्‍स, वायरलेस चार्जिंग और कंपनी की ब्‍लूलिंक कनेक्टिविटी टेक्‍नोलॉजी जैसे फीचर्स होंगे।

सुरक्षा के लिए वेन्‍यू में डुअल एयरबैग्‍स, एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर संपूर्ण रेंज में स्‍टैंडर्ड होंगे। इसके टॉप वेरिएंट (स्‍टैंडर्ड ऑन ऑटोमैटिक वेरिएंट) में ईएससी के साथ छह एयरबैग्‍स होंगे।   

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement