नई दिल्ली। हुंडई ने अपनी ऑल-न्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू को मंगलवार को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 6.5 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) रुपए से शुरू है। इसके टॉप-एंड मॉडल की कीमत 11.11 लाख रुपए है। मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300 और फोर्ड ईकोस्पोर्ट को हुंडई वेन्यू फीचर्स और कीमत दोनों में कड़ी टक्कर देगी।
हुंडई वेन्यू 6 ट्रिम ई, एस, एसएक्स, एसएक्स डुअल टोन, एसएक्स प्सल और एसएक्स(ओ) में आएगी। कंपनी ने वेन्यू को तीन इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने कहा है कि यह कीमत इंट्रोडक्टरी है और आगे आने वाले महीनों में इसमें वृद्धि की जाएगी।
हुंडई वेन्यू की कीमत:
Variants | 1.2 petrol | 1.0 petrol |
1.4 diesel |
E | Rs 6.50 lakh |
Rs 7.75 lakh |
|
S | Rs 7.20 lakh | Rs 8.21 lakh | Rs 8.45 lakh |
S AT | Rs 9.35 lakh | ||
SX | Rs 9.54 lakh | Rs 9.78 lakh | |
SX+ AT | Rs 11.11 lakh | ||
SX Dual Tone | Rs 9.69 lakh | Rs 9.93 lakh | |
SX(O) | Rs 10.60 lakh | Rs 10.84 lakh |
हुंडई वेन्यू दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन विकल्प के साथ आएगी। पेट्रोल में 1.2 लीटर और 1.0 लीटर इंजन होगा, जबकि डीजल में 1.4 लीटर का इंजन होगा। 1.2 पेट्रोल वेरिएंट में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स होगा। हुंडई वेन्यू 1.0 टर्बो पेट्रोल में अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ माइलेज 18.15 किलोमीटर प्रति लीटर का दावा किया गया है। 1.2 पेट्रोल मैनुअल और 1.4 डीजल मैनुअल का माइलेज क्रमश: 17.52 किलोमीटर प्रति लीटर और 23.7 किलोमीटर प्रति लीटर होगा।
हुंडई वेन्यू के बेस मॉडल में पावर स्टीयरिंग, एसी, फ्रंट पावर विंडो और 12वोल्ट सॉकेट होगा। इसके बाद के मॉडल्स में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डायमंड कट एलॉय व्हील्स, वायरलेस चार्जिंग और कंपनी की ब्लूलिंक कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स होंगे।
सुरक्षा के लिए वेन्यू में डुअल एयरबैग्स, एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर संपूर्ण रेंज में स्टैंडर्ड होंगे। इसके टॉप वेरिएंट (स्टैंडर्ड ऑन ऑटोमैटिक वेरिएंट) में ईएससी के साथ छह एयरबैग्स होंगे।