नई Tucson की कीमत हुंडई की दो मशहूर एसयूवी क्रेटा और सेंटाफे के बीच रखी जा सकती है।
तस्वीरों में देखिए स्कोडा कोडिएक और फोर्ड एंडेवर के बीच मुकाबला
skoda kodiaq Vs ford endeavour
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
कंपनी ने Tucson को भारत में सबसे पहले 2005 में लॉन्च किया था। लेकिन महंगी कीमत के चलते इसे खास रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया था। कंपनी ने अब खास बदलावों के साथ इसे प्रीमियम एसयूवी मार्केट में उतारने का फैसला किया है।
ऑटोमैटिक Hyundai elite i20 का मुकाबला बलेनो, जैज़ और पोलो से, जानिए कौन है बेहतर
ये हैं इस दमदार एसयूवी की खासियतें
- हुंडई Tucson नए 2.0-लीटर डीज़ल इंजन के साथ आएगी।
- यह इंजन 179 बीएचपी की पावर और 400Nm का टॉर्क देगा।
- इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगा होगा।
- कंपनी इसे 1.4-लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन के साथ भी उतार सकती है।
- इसमें ऑटोनोमस ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे फीचर मिलेंगे।
फेस्टिव सीजन में मारुति और ह्युंदई की कारों पर बड़े ऑफर्स, मिल रहा है 80 हजार तक का बड़ा डिस्काउंट