देश में इस समय इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार तेजी से बढ़ रहा हैै। सरकार इस समय कंपनियों को इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण के लिए प्रोत्साहित कर ही है। वहीं डिमांड बढ़ाने के लिए ग्राहकों को भी भारी भरकम सब्सिडी दे रही है। कई कार कंपनियां अगले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारियां भी कर रही हैं। कंपनियों का जोर किफायती और छोटी इलेक्ट्रिक कारों की पेशकश पर है।
इस बीच दक्षिण कोरिया की कंपनी हुडई भी अपनी छोटी इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारियों में जुट गई है। हुईंड एक बिल्कुल नई कॉम्पैक्ट ईवी लाने पर काम कर रही है। यह कार कंपनी की कोना इलेक्ट्रिक कार से सस्ती हो सकती है। बता दें कि हुंडई ने 2019 में कोना इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च किया था। फिलहाल कंपनी ने इस बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया है। लेकिन आटो एक्सपेर्ट के अनुसार कंपनी 2024 तक इसे बाजार में उतारने की योजना बना रही है।
हुंडई के सेल्स, मार्केटिंग और सर्विस, के डायरेक्टर तरुण गर्ग ने कहा, "भारत में क्लीन एनर्जी को लेकर कोशिशें सही दिशा में हो रही हैं। मुझे लगता है कि हुंडई ने 2019 में कोना ईवी के साथ पहले ही अपनी पेशकश कर दी है। हम पहले से ही बड़े पैमाने पर इस दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 3 साल में हम एक और इलेक्ट्रिक व्हीकल लाने की कोशिश कर रहे हैं। यह कीमत के मामले में उम्मीदों पर खरा उतरेगी साथ ही सप्लायर्स और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में भी बाजार की मांग को पूरा करेगी।
पढ़ें- हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े
पढ़ें- किसान सम्मान निधि मिलनी हो जाएगी बंद! सरकार ने लिस्ट से इन लोगों को किया बाहर
पढ़ें- Aadhaar के बिना हो जाएंगे ये काम, सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर जरूरत को किया खत्म
पढ़ें- Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव
पढ़ें- नया डेबिट कार्ड मिलते ही करें ये काम! नहीं तो हो जाएगा नुकसान