नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Hyundai भारत में अपनी लक्जरी सेडान एलांट्रा का नया वर्जन 23 अगस्त को लॉन्च होने जा रही है। Hyundai की कई डीलरशिप पर इस नई कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है। हालांकि बुकिंग पर कंपनी की ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। कार की कीमत 15.1 लाख रूपए से 19 लाख रूपए के बीच रहने की संभावना है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टोयोटा की कोरोला एल्टिस, फॉक्सवेगन जे़टा और स्कोडा ऑक्टाविया से होगा।
Hyundai ने लॉन्च किए कॉम्पेक्ट एसयूवी Creta तीन नए वेरिएंट
तस्वीरों में देखिए एलेंट्रा 2017
hyundai elantra 2017
2017 Elantra
2017 Elantra
2017 Elantra
2017 Elantra
2017 Elantra
2017 Elantra
Hyundai के मुताबिक इस कार को पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में उतारा जाएगा। डीज़ल वेरिएंट में मौजूदा 1.6 लीटर का इंजन आएगा। हालांकि इसकी पावर में बदलाव हो सकता है। इसकी मौजूदा पावर 128 पीएस है, नई एलांट्रा की पावर 140 पीएस होने की उम्मीद है। पेट्रोल वर्जन की बात करें तो मौजूदा एलांट्रा में 1.8 लीटर का इंजन दिया गया है जबकि नई एलांट्रा में 2.0 लीटर का इंजन मिलेगा। इसकी पावर 156 पीएस होगी। संभावना है कि दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।
मारुति के बाद अब हुंडई भी बढ़ाएगी दाम, 20,000 रुपए तक महंगे हो जाएंगे वाहन
क्या है इसकी खासियत
Hyundai ने मौजूदा एलेंट्रा के मुकाबले नई कार में कई बदलाव किए हैं। नई एलांट्रा मौजूदा वर्जन की तुलना में ज्यादा शार्प, आकर्षक और दमदार है। इसे हुंडई के नए फ्लूडिक स्कल्प्चर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इस वजह से यह मौजूदा वर्जन से ज्यादा लंबी और चौड़ी है। एक्सटीरियर पर नजर डालें तो इसे पूरी तरह से दोबारा डिजायन किया गया है, हालांकि इसमें मौजूदा Hyundai एलांट्रा की झलक दिखती है। फ्रंट में हुंडई की बड़ी सिग्नेचर ग्रिल, शार्प हैडलैंप और कूपे स्टाइल की रूफलाइन दी गई है, जो इस में नयापन लाते हैं। सुरक्षा के लिए इसमें 7-एयरबैग, एबीएस, ट्रेक्शन कंट्रोल समेत कई सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।