नई दिल्ली। दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपनी कारों के दाम में 9,200 रुपए तक की वृद्धि करने की घोषणा की है। नई कीमतें एक अगस्त 2019 से लागू होंगी। लागत में वृद्धि को देखते हुए कंपनी ने वाहनों के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है।
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि कारों में सुरक्षा मानकों को मजबूत करने से लागत में वृद्धि हुई है, जिसके चलते वाहनों के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं। कंपनी ने अपनी नई कार वेन्यू और इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना को इस नई मूल्यवृद्धि से अलग रखा है।
देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल), दक्षिण कोरिया की हुंडई मोटर कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी इकाई है। कंपनी फिलहाल भारत में सैंट्रो, ग्रैंड आई 10, एलीट आई 20, एक्टिव आई 20, एक्सेंट, वरना, एलेंटरा, वेन्यू, क्रेटा और टक्सन की बिक्री कर रही है, जिनकी कीमत 3.9 लाख रुपए से 26.95 लाख रुपए (एक्स-शोरूम प्राइस दिल्ली) के बीच है।
मेगा एक्सपीरियंस सर्विस कैम्प का आयोजन
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने 23 जुलाई को 303 शहरों में 495 स्थानों पर मेगा एक्सपीरियंस हुंडई कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस कैम्प में उपभोक्ताओं को सभी सर्विस संबंधी जरूरतों, नए वाहन खरीदने और मौजूदा कार के मूल्याकंन की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके अलावा ग्राहक इस कैम्प में अपनी पसंदीदा हुंडई कार की टेस्ट ड्राइव भी बुक करवा सकते हैं।