Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Hyundai की बिक्री अगस्‍त में 6 प्रतिशत घटी, टोयोटा किर्लोस्कर ने बेचे 5,555 वाहन

Hyundai की बिक्री अगस्‍त में 6 प्रतिशत घटी, टोयोटा किर्लोस्कर ने बेचे 5,555 वाहन

एचएमआईएल के बिक्री, विपणन एवं सर्विस निदेशक तरुण गर्ग ने कहा कि भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग की रिकवरी में कंपनी निरंतर अपना योगदान दे रही है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: September 01, 2020 13:56 IST
Hyundai sales dip 6 pc in August to 52,609 units- India TV Paisa
Photo:FORTUNE

Hyundai sales dip 6 pc in August to 52,609 units

नई दिल्‍ली। हुंडई मोटर इंडिया ने मंगलवार को बताया कि अगस्‍त, 2020 में उसकी कुल बिक्री 6.06 प्रतिशत घटकर 52,609 इकाई रही है। कंपनी ने पिछले साल समान माह में कुल 56,005 वाहनों की बिक्री की थी।

कंपनी की घरेलू बिक्री हालांकि इस दौरान 19.9 प्रतिशत बढ़कर 45,809 इकाई रही, जो एक साल पहले 38,205 इकाई थी। अगस्‍त, 2020 में कंपनी का निर्यात 6800 इकाई का रहा, जो पिछले साल के 17,800 इकाई की तुलना में 61.79 प्रतिशत कम है।

एचएमआईएल के बिक्री, विपणन एवं सर्विस निदेशक तरुण गर्ग ने कहा कि भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग की रिकवरी में कंपनी निरंतर अपना योगदान दे रही है। अगस्‍त में सकारात्‍मक 19.9 प्रतिशत की वृद्धि के साथ कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 45,809 वाहन की बिक्री कर अच्‍छा प्रदर्शन किया है। नई क्रेटा, टसकन, नियोस और ऑरा को बेहतन प्रतिक्रिया मिलने से कंपनी की बिक्री में इजाफा हुआ है।

टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री अगस्त में 48 प्रतिशत घटी

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री अगस्त में 48.08 प्रतिशत घटकर 5,555 इकाई रह गई। अगस्त, 2019 में कंपनी ने 10,701 वाहन बेचे थे। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं सेवा) नवीन सोनी ने बयान में कहा कि कर्नाटक और देश के अन्य हिस्सों में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ने की वजह से अगस्त में हमारी शुरुआत काफी असमंजस की स्थिति के साथ हुई। इसका मांग और आपूर्ति दोनों के परिदृश्य पर असर पड़ा।

उन्होंने कहा कि हालांकि, अच्छी बात यह रही कि अगस्त में ज्यादातर मॉडलों की मांग बढ़ी। इस दौरान ग्राहकों की पूछताछ और ऑर्डर भी सुधरे। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु और आसपास के इलाकों में कोविड-19 के मामले बढ़ने से वाहनों की आपूर्ति में समस्या आ रही है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement