Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. इलेक्ट्रिक SUV Hyundai KONA की 10 दिन में 120 बुकिंग, जानिए कीमत और फीचर

इलेक्ट्रिक SUV Hyundai KONA की 10 दिन में 120 बुकिंग, जानिए कीमत और फीचर

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) को अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी 'कोना' के लिए 120 बुकिंग मिली है।

Written by: India TV Paisa Desk
Published : July 20, 2019 11:56 IST
Hyundai Kona Electric car

Hyundai Kona Electric car

नयी दिल्ली। हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) को अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी 'कोना' के लिए 120 बुकिंग मिली है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बता दें कि Hyundai Kona भारतीय बाजार में 9 जून 2019 को लॉन्च की गई थी। Hyundai Kona Electric की एक्स-शोरूम कीमत 25.30 लाख रुपये है।

Hyundai Kona भारत की पहली फुली इलेक्ट्रिक SUV है। कंपनी का दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज करने पर 452 किलोमीटर का सफर तय करती है। एचएमआईएल के मुताबिक Hyundai की इस इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च के बाद से अब तक 120 ग्राहकों ने बुक किया है। इसके लॉन्च पर कंपनी ने कहा गया था कि Hyundai का लक्ष्य इसकी 500 यूनिट्स की सालाना बिक्री का है। ऐसे में इसके 120 यूनिट्स की बुकिंग कंपनी के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। 

Hyundai Kona

Hyundai Kona

कंपनी के राष्ट्रीय बिक्री प्रमुख विकास जैन ने कहा कि पेश होने के सिर्फ दस दिन के भीतर कोना के लिए 120 पक्की बुकिंग आई है। यह भारतीय ग्राहकों में इसकी ऊंची स्वीकार्यता को दर्शाती है।वैश्विक स्तर पर कंपनी कनाडा, अमेरिका, यूरोप, रूस, कोरिया और ऑस्ट्रेलिया जैसे बाजारों में 15,000 से ज्यादा इकाइयां बेच चुकी है। 

ये हैं Hyundai Kona Electric की खूबियां

  • Hyundai Kona Electric भारत में पांच कलर वेरिएंट्स में लॉन्च की गई है। इनमें Phantom Black, Polar White, Marina Blue, Typhoon Silver और Phantom Black Roof के साथ Polar White शामिल है।

Hyundai Kona Electric price

Hyundai Kona Electric price

  • Hyundai Kona में Bi-फंक्शन LED हेडलैंप्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें रियर स्किड प्लेट, R17 अलॉय व्हील्स, रियर स्पॉइल के साथ HMSL और स्पोर्टी रूफ रेल्स दिए गए हैं।
  • Hyundai Kona के इंटीरियर की बात करें तो इसमें लेदर सीट्स, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, डैशबोर्ड पर प्रीमियम सॉफ्ट टच पैड, मेटल पैडल्स और सुपरविजन के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है।

Hyundai Kona

Hyundai Kona 

  • Hyundai Kona में 6 एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, ESC, VSM, गाइडलाइन के साथ रियर कैमरा, टाइम प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑल डिस्क ब्रेक्स के साथ वर्चुअल इंजन साउंड सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

Kona Electric car

Kona Electric car

  • Hyundai Kona Electric में सबसे खास फीचर है कि इसमें तीन ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। इनमें ECO/ECO+, COMFORT & SPORT जैसे मोड्स शामिल हैं। इसके साथ इसमें स्मार्ट ईको पैडल गाइड, वन पैडल ड्राइविंग और यूटिलिटी मोड जैसे खास फीचर मिलते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement