Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. हुंडई ने ऑस्‍ट्रेलियन मार्केट से रिकॉल की 37 हजार i30, ईएससी सिस्‍टम में आई खराबी

हुंडई ने ऑस्‍ट्रेलियन मार्केट से रिकॉल की 37 हजार i30, ईएससी सिस्‍टम में आई खराबी

कोरियन कार मेकर हुंडई ने ऑस्‍ट्रेलियन मार्केट से 37 हजार i30 कारें रिकॉल की हैं। i30 कार के ईएससी में खराबी को देखते हुए कंपनी ने कारों को वापस बुलाया है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : March 09, 2016 16:40 IST
हुंडई ने ऑस्‍ट्रेलियन मार्केट से रिकॉल की 37 हजार i30, ईएससी सिस्‍टम में आई खराबी
हुंडई ने ऑस्‍ट्रेलियन मार्केट से रिकॉल की 37 हजार i30, ईएससी सिस्‍टम में आई खराबी

नई दिल्‍ली। कोरियन कार मेकर हुंडई ने ऑस्‍ट्रेलियन मार्केट से 37 हजार i30 कारें रिकॉल की हैं। अंग्रेजी वेबसाइट बिजिनेस इनसाइडर के मुताबिक i30 कार के इलेक्‍ट्रॉनिक स्‍टेबिलिटी कंट्रोल(ईएससी) में संभावित खराबी को देखते हुए कंपनी ने कारों को वापस बुलाया है। ईएससी तकनीक कार को नियंत्रण से बाहर जाने से रोकती है। कंपनी के बयान के मुताबिक अभी तक ईएससी के खराब होने से जुड़ी एक भी शिकायत नहीं आई है। लेकिन फिर भी कंपनी सतर्कता बरतते हुए ऑस्‍ट्रेलिया में 18 दिसंबर 2010 से लेकर 29 मार्च 2012 के बीच बिकी आई30 करों को रिकॉल कर रही है।

#AutoExpo2016: i10 और i20 के बाद हुंडई ने शोकेस की i30, 2025 तक आएंगी 17 नई कारें

देखें i30 की खास तस्वीरें

hyundai 130

indiatvpaisa130 (1)IndiaTV Paisa

indiatvpaisa130 (2)IndiaTV Paisa

indiatvpaisa130 (3)IndiaTV Paisa

ईएससी है महत्‍वपूर्ण फीचर

आज के दिनों में ईएससी कारों में सुरक्षा के लिए बेहद सुरक्षित फीचर्स के रूप में अपनाया जा रहा है। रिसर्च में भी यह बात साबित हुई है कि इस तकनीक के प्रयोग के बाद 25 फीसदी दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिली है। इसके तहत कार में कई सेंसर्स लगे होते हैं, जो कार के नियंत्रण से बाहर जाने की स्थिति में अपने आप ब्रेक लगाकर कार को रोक देता है। कंपनी के मुताबिक यदि ईएससी सिस्‍टम में कोई खराबी आती है तो कार के डैशबोर्ड पर इंडीकेटर लाइट ब्लिंक करती है।

यह भी पढ़ें- #AutoExpo2016: हुंडई ने पेश की ग्लोबल एसयूवी टक्सन, कीमत 17-20 लाख रुपए के बीच रहने की उम्मीद

भारत में भी जल्‍द लॉन्‍च हो सकती है i30

ग्‍लोबल मार्केट में धूम मचा चुकी हुंडई की आई30 कार जल्‍द ही भारतीय बाजार में एंट्री ले सकती है। इस कार को कंपनी ने पिछले महीने हुए ऑटो एक्‍सपो में शोकेस किया था। इससे पहले कंपनी की आई10 और आई20 कारें भारत में काफी हिट रही हैं। कंपनी ने घोषणा की है कि वह भारत में 2025 तक कंपनी 17 नए मॉडल पेश करेगी। ऑटो एक्‍सपो में हुंडई ने अपनी ग्लोबल एसयूवी टस्‍कन को भी पेश किया। कंपनी टस्‍कन को 2016 में लॉन्च की तैयारी कर रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement