नई दिल्ली। कोरियन कार मेकर हुंडई ने ऑस्ट्रेलियन मार्केट से 37 हजार i30 कारें रिकॉल की हैं। अंग्रेजी वेबसाइट बिजिनेस इनसाइडर के मुताबिक i30 कार के इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल(ईएससी) में संभावित खराबी को देखते हुए कंपनी ने कारों को वापस बुलाया है। ईएससी तकनीक कार को नियंत्रण से बाहर जाने से रोकती है। कंपनी के बयान के मुताबिक अभी तक ईएससी के खराब होने से जुड़ी एक भी शिकायत नहीं आई है। लेकिन फिर भी कंपनी सतर्कता बरतते हुए ऑस्ट्रेलिया में 18 दिसंबर 2010 से लेकर 29 मार्च 2012 के बीच बिकी आई30 करों को रिकॉल कर रही है।
#AutoExpo2016: i10 और i20 के बाद हुंडई ने शोकेस की i30, 2025 तक आएंगी 17 नई कारें
देखें i30 की खास तस्वीरें
hyundai 130
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
ईएससी है महत्वपूर्ण फीचर
आज के दिनों में ईएससी कारों में सुरक्षा के लिए बेहद सुरक्षित फीचर्स के रूप में अपनाया जा रहा है। रिसर्च में भी यह बात साबित हुई है कि इस तकनीक के प्रयोग के बाद 25 फीसदी दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिली है। इसके तहत कार में कई सेंसर्स लगे होते हैं, जो कार के नियंत्रण से बाहर जाने की स्थिति में अपने आप ब्रेक लगाकर कार को रोक देता है। कंपनी के मुताबिक यदि ईएससी सिस्टम में कोई खराबी आती है तो कार के डैशबोर्ड पर इंडीकेटर लाइट ब्लिंक करती है।
यह भी पढ़ें- #AutoExpo2016: हुंडई ने पेश की ग्लोबल एसयूवी टक्सन, कीमत 17-20 लाख रुपए के बीच रहने की उम्मीद
भारत में भी जल्द लॉन्च हो सकती है i30
ग्लोबल मार्केट में धूम मचा चुकी हुंडई की आई30 कार जल्द ही भारतीय बाजार में एंट्री ले सकती है। इस कार को कंपनी ने पिछले महीने हुए ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था। इससे पहले कंपनी की आई10 और आई20 कारें भारत में काफी हिट रही हैं। कंपनी ने घोषणा की है कि वह भारत में 2025 तक कंपनी 17 नए मॉडल पेश करेगी। ऑटो एक्सपो में हुंडई ने अपनी ग्लोबल एसयूवी टस्कन को भी पेश किया। कंपनी टस्कन को 2016 में लॉन्च की तैयारी कर रही है।