![Hyundai passenger vehicle sales at 26,820 units in June](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
Hyundai passenger vehicle sales at 26,820 units in June
नई दिल्ली। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को बताया कि उसने जून, 2020 के दौरान 26,820 वाहनों की बिक्री की है, जो पिछले साल की तुलना में 54.39 प्रतिशत कम है। वहीं दूसरी ओर महिंद्रा ने जून माह में कुल 19,358 वाहनों को बेचा है, उसकी बिक्री पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 55 प्रतिशत घटी है।
एचएमआईएल ने एक बयान में कहा कि पिछले साल जून में उसकी बिक्री 58,807 इकाई की रही थी। इसी प्रकार महिंद्रा की कुल बिक्री जून,2019 में 42,547 इकाई थी।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की घरेलू बिक्री जून में 63.53 प्रतिशत गिरकर 3,866 वाहन रही। पिछले साल जून में कंपनी की बिक्री 10,603 वाहन इकाई थी। इस साल मई में कंपनी ने 1,639 वाहन की बिक्री की थी। कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि जून 2020 में उसने कोई निर्यात नहीं किया। जबकि जून 2019 में उसने 804 इटियोस कार का निर्यात किया था।
टोयोटा किर्लोस्कर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं सर्विस) नवीन सोनी ने कहा कि बाजार में मांग धीरे-धीरे सुधर रही है। कोविड-19 संकट के चलते देशभर में मई में लॉकडाउन रहा था जिससे ऑट कंपनियों की बिक्री गिरी थी। आठ जून के बाद देश में आर्थिक गतिविधियों को धीरे-धीरे दोबारा शुरू किया गया है, इससे कंपनियों की बिक्री में सुधार हो रहा है।