Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. हुंडई ने की ग्रांड आई10 की कीमत बढ़ाने की घोषणा, अगस्‍त से हो जाएगी इतनी महंगी

हुंडई ने की ग्रांड आई10 की कीमत बढ़ाने की घोषणा, अगस्‍त से हो जाएगी इतनी महंगी

क्षिण कोरिया की ऑटोमोबाइल दिग्‍गज हुंडई की भारतीय इकाई हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने मंगलवार को अपनी सबसे ज्‍यादा बिकने वाली कॉम्‍पैक्‍ट हैचबैक कार ग्रांड आई10 की कीमतों में वृद्धि करने की घोषणा की है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : July 17, 2018 14:21 IST
hyundai grand I 10
Photo:HYUNDAI GRAND I 10

hyundai grand I 10

नई दिल्‍ली। दक्षिण कोरिया की ऑटोमोबाइल दिग्‍गज हुंडई की भारतीय इकाई हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने मंगलवार को अपनी सबसे ज्‍यादा बिकने वाली कॉम्‍पैक्‍ट हैचबैक कार ग्रांड आई10 की कीमतों में वृद्धि करने की घोषणा की है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि इनपुट और मैटेरियल कॉस्‍ट बढ़ने की वजह से ग्रांड आई10 कीमत में 3 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी। कंपनी के मुताबिक बढ़ी हुई कीमत अगस्‍त 2018 से प्रभावी होगी।

हुंडई ग्रांड आई10 भारत में कंपनी की बिक्री में बड़ा योगदान वाली एक प्रमुख खिलाड़ी है। ग्रांड आई10 के चार मॉडल ईरा, मैगना, स्‍पोर्ट और एस्‍टा हैं। यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उपलब्‍ध है। दिल्‍ली में इस कार का शुरुआती एक्‍सशोरूम मूल्‍य ईरा पेट्रोल 4.75 लाख रुपए है, जबकि डीजल संस्‍करण में एस्‍टा मॉडल की कीमत 7.53 लाख रुपए है। इस कार में 1.2 लीटर का इंजन लगा हुआ है।

कंपनी के 3 प्रतिशत कीमत बढ़ाने के फैसले के बाद उम्‍मीद की जा सकती है कार की कीमत में न्‍यूनतम 14,250 रुपए और अधिकतम 22,590 रुपए की वृद्धि होगी, जो वेरिएंट के आधार पर निर्भर करेगी।

हुंडई सेंट्रो 2018 भी जल्‍द होगी लॉन्‍च

एक अन्‍य जानकारी के मुताबिक हुंडई 2018 सेंट्रो को भी भारत में लॉन्‍च करने की तैयारी में है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि अगले कुछ हफ्तों में कंपनी नई सेंट्रो को भारत में लॉन्‍च कर सकती है। आने वाली इस हैचबैक कार को भारत में कई बार सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। लीक हुईं तस्‍वीरों के अनुसार नई सेंट्रो का कुछ-कुछ डिजाइन ग्रांड आई10 से मिलता-जुलता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement