नयी दिल्ली। वाहन कंपनी हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की कुल बिक्री जनवरी माह में 3.37 प्रतिशत गिरकर 52,002 इकाइयों पर आ गयी। कंपनी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने पिछले साल जनवरी में 53,813 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी ने कहा कि आलोच्य माह के दौरान उसकी घरेलू बिक्री जनवरी 2019 के 45,803 इकाइयों की तुलना में 8.3 प्रतिशत गिरकर जनवरी 2020 में 42,002 इकाइयों पर आ गयी।
एचएमआईएल कंपनी ने कहा कि उसने एलिट आई20 के बीएस-6 संस्करण की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी पहले ही नियॉस, एलांट्रा, सैंट्रो और कॉम्पैक्ट सेडान ऑरा के बीएस-6 संस्करणों की बिक्री शुरू कर चुकी है।
महिंद्रा की बिक्री जनवरी में 6 प्रतिशत गिरी
दिग्गज घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की जनवरी महीने में कुल बिक्री 6 प्रतिशत गिरकर 52,546 इकाई पर आ गयी। एक साल पहले इसी महीने उसने 55,722 वाहनों की बिक्री की थी। महिंद्रा ने शनिवार को बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री तीन प्रतिशत गिरकर 50,785 इकाइयों पर आ गयी। जनवरी 2019 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 52,500 वाहन बेचे थे। इस दौरान, निर्यात 45 प्रतिशत गिरकर 1,761 इकाई पर रहा।
एक साल पहले जनवरी में यह आंकड़ा 3,222 इकाई पर था। कार, वैन और यूटिलिटी वाहन समेत यात्री वाहन क्षेत्र में कंपनी ने इस साल जनवरी में 19,797 वाहन बेचे। एक साल पहले जनवरी में उसने 23,872 यात्री वाहनों की बिक्री की थी। इस दौरान कंपनी की वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 22,851 वाहन रही, जो एक साल पहले इसी महीने 22,625 इकाई पर थी।