Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. HMIL exports: हुंदई मोटर इंडिया लिमिटेड ने मई में 5,000 वाहनों का निर्यात किया

HMIL exports: हुंदई मोटर इंडिया लिमिटेड ने मई में 5,000 वाहनों का निर्यात किया

एचएमआईएल के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ एस एस किम ने कहा कि कंपनी अब तक भारत से चार महाद्वीपों के 88 देशों को 30 लाख से अधिक वाहनों का निर्यात कर चुकी है।

Written by: India TV Paisa Desk
Published : May 30, 2020 14:35 IST
Hyundai Motor India Ltd, HMIL exports, May 2020
Photo:PTI

Hyundai Motor India Ltd HMIL exports over 5,000 units in May 2020 । FIle Photo

नयी दिल्ली। हुंदई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने इस महीने 5,000 से अधिक वाहनों का निर्यात किया है। कंपनी के चेन्नई कारखाने में दोबारा उत्पादन आठ मई को शुरू हुआ था। एचएमआईएल ने बयान में कहा कि कंपनी सरकार के 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम के प्रति प्रतिबद्ध है। इसी के अनुरूप मई में कंपनी ने 5,000 से अधिक वाहनों का निर्यात किया है। 

एचएमआईएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एस एस किम ने कहा, 'हम एक बार फिर शांत तरीके से चीजों को सामान्य करना शुरू कर दिया है। मई में हम 5,000 से अधिक वाहनों का निर्यात कर चुके हैं।' कंपनी ने भारत से वाहनों का निर्यात 1999 में शुरू किया था। 

किम ने कहा कि कंपनी अब तक भारत से चार महाद्वीपों के 88 देशों को 30 लाख से अधिक वाहनों का निर्यात कर चुकी है। पिछले कैलेंडर वर्ष में कंपनी ने 1,81,200 वाहनों का निर्यात किया था। एचएमआईएल ने कहा कि 2019 में देश से कुल वाहन निर्यात में उसका हिस्सा 26 प्रतिशत का था। कंपनी फिलहाल वेन्यू और क्रेटा सहित देश से 10 मॉडलों का निर्यात करती है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement