नई दिल्ली। हुंडई मोटर इंडिया ने गुरुवार को एसयूवी क्रेटा और प्रीमियम हैचबैक एलिट आई20 का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया। क्रेटा की कीमत (एक्स शोरूम दिल्ली) 9.99 लाख से 13.88 लाख रुपए के बीच है। वहीं एलिट आई20 की कीमत 5.36 लाख रुपए से लेकर 9.09 लाख रुपए है। कंपनी ने दोनों गाड़ियों को पेट्रोल और डीजल में उतारा है।
क्रेटा के फीचर्स और कीमत पर एक नजर
क्रेटा सिरीज का विस्तार करते हुए इस स्पोर्ट्स यूनिलिटी वाहन के तीन नए मॉडल पेश किए। कंपनी ने 1.4 लीटर डीजल इंजन में एक्जिक्यूटिव वर्जन ई- प्लस और 1.6 लीटर पेट्रोल और 1.6 लीटर डीजल ट्रिम में एसएक्स प्लस ड्यूल टोन ट्रिम संस्करण पेश किया है। ई- प्लस वर्जन की कीमत 9.99 लाख रुपए और एसएक्स प्लस ड्यूल टोन ट्रिम 1.6 लीटर पेट्रोल का दाम 12.35 लाख रुपए है। 1.6 लीटर डीजल इंजन के साथ ड्यूल टोन मॉडल की कीमत 13.88 लाख रुपए है।
हुंडई मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी वाई के कू ने बयान में कहा कि उपभोक्ताओं की बढ़ती आकांक्षाओं की वजह से हम उन्हें अधिक व्यापक विकल्प देना चाहते हैं। इससे हुंडई को लेकर उनका अनुभव बेहतर हो सकेगा।
छह एयरबैग से लैस है एलिट आई20
एलिट आई20 में कई विशेषताएं हैं जिसमें छह एयरबैग शामिल है। इस विशेषता से इस सेगमेंट में यह एकमात्र कार है जिसमें आगे, बगल और खिड़की के पास एयर बैग लगे हैं। कार के पेट्रोल वर्जन की कीमत 5.36 लाख रुपए से लेकर 9.09 लाख रुपए होगी। वहीं डीजल वाहन की कीमत 6.66 लाख रुपए से लेकर 8.51 लाख रुपए है।