गुरुग्राम: देश की पहली स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रदाता और अपनी स्थापना के बाद से ही सबसे बड़ी निर्यातक ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेडने आज गुरुग्राम में अपने नए अत्याधुनिक कॉर्पोरेट मुख्यालय का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल और कोरिया गणराज्य के माननीय राजदूतश्री चांग जे-बोक उपस्थित रहे। ह्यूंडई मोटर इंडिया का कॉर्पोरेट मुख्यालय 'बेहतर कल के लिए बदलाव का केंद्र' बनने के साथ-साथ मोबिलिटी एवं उससे आगे (मोबिलिटी एंड बियॉन्ड) विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा।
ह्यूंडई मोटर इंडिया के नए कॉर्पोरेट मुख्यालय के उद्घाटन पर टिप्पणी करते हुएह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी एवं सीईओश्री एसएस किम ने कहा,‘भारत में उत्कृष्टता के 25 वर्षों की अपनी उपलब्धि के साथ ह्यूंडई मोटर इंडिया ने गुरुग्राम के केंद्र में अपने अत्याधुनिक नए कॉर्पोरेट मुख्यालय का भव्य उद्घाटन कर एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार कर लिया है। यह नई इमारत भारत के लोगों के साथ ह्यूंडई की एकजुटता की यात्रा का प्रतीक है।
नया एचएमआई कॉरपोरेट मुख्यालय ह्यूंडई के ग्लोबल विजन'प्रोग्रेस फॉर ह्यूमैनिटी' के सिद्धांतों पर तैयार किया गया है। समुदायों और पर्यावरण के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता के साथयह मुख्यालय इनोवेशन का केंद्र बिंदु होगा और ह्यूंडई मोटर इंडिया के दृष्टिकोण 'लोगों की प्रगति, धरती की समृद्धि' को साकार करेगा। इसके अलावा, हमारे मजबूत मूल्यों और ह्यूंडई की अडिग भावना के जरिये हम इस केंद्र में नई प्रतिभाओं को समृद्ध करेंगे और बेहतर कल के लिए बदलाव की दिशा में विशिष्ट पहचान बनाएंगे।’
श्री किम ने आगे कहा, ‘हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ह्यूंडई मोटर इंडिया कॉरपोरेट मुख्यालय के उद्घाटन समारोह के दौरानहरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन द्वारा हरियाणा के नूंह जिले में सीएचसी और अल-अफिया अस्पतालों को दान किए गए दो ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन किया।’
नए कॉर्पोरेट मुख्यालय में प्रकृति और प्रौद्योगिकी के साथ मनुष्य के संवाद में पूरी तरह से सामंजस्य स्थापित करने के लिएह्यूंडई मोटर इंडिया ने एक ऐसी अवधारणा विकसित की है, जो कर्मचारियों के लिए अपने घर से दूर इस घर में शरीर, मन और आत्मा को अद्वितीय अनुभव देने का प्रतीक बनेगा। 'शरीर' व्यक्तियों को जुड़ाव महसूस करने, एकता की भावना विकसित करने और सहयोग बढ़ाने के लिए एक-दूसरे से तालमेल बनाने में सहयोग करता है। 'दिमाग' सामूहिक ज्ञान को समृद्ध करने व विचारों में एकता को बढ़ावा देने, रिश्तों को मजबूत करने और 'भविष्य के लिए दृष्टिकोण' विकसित करने में मदद करता है। वहीं, 'आत्मा' 'मानवता के लिए समृद्धि' का भाव पैदा करती है और मानव जाति की साझा प्रगति की दिशा में योगदान के लिए गहराई से खोज को प्रेरित करती है। इन तत्वों के पूर्ण एकीकरण ने 'सेंटर फॉर ट्रांसफॉर्मेशन ऑफ ए बेटर टुमॉरो' (बेहतर कल के लिए बदलाव का केंद्र) का निर्माण किया है।
28,000 वर्ग मीटर से अधिक में निर्माण के साथ इस अत्याधुनिक केंद्र को विकसित किया गया है, जिसमें व्यक्तियों और हितधारकों (स्टेकहोल्डर्स) को सशक्त बनाने के लिए कई पहलुओं को शामिल किया गया है। अपने तकनीकी कौशल और मानव केंद्रित दृष्टिकोण के माध्यम सेह्यूंडई मोटर इंडिया ने उन तत्वों को सावधानी से एकीकृत किया है जो ऊर्जा, सकारात्मकता, सद्भाव, प्रकृति और प्रौद्योगिकी से परिपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करते हैं।
एक जिम्मेदार और केयरिंग ब्रांड के रूप मेंह्यूंडई मोटर इंडिया हमेशा समाज को कुछ देने और सहयोग करने को प्राथमिकता देती है। ह्यूंडई मोटर इंडियाने भारत में 4 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है और पूरे भारत में इसके 17 क्षेत्रीय कार्यालय और 2449 ग्राहक टचप्वाइंट हैं। नया कॉर्पोरेट मुख्यालय इस दिशा में एक और कदम है, जो 'लोगों की प्रगति, धरती की समृद्धि' के दृष्टिकोण को साकार करने में मदद करेगा। भारत में 'समकालीन और प्रौद्योगिकी पायनियर ब्रांड' बनने पर फोकस के साथह्यूंडई मोटर इंडिया ने एक स्ट्रेटजिक बिजनेस डायरेक्शन (रणनीतिक व्यावसायिक दिशा) विकसित किया है, जिसमें एक सॉफ्टवेयर-केंद्रित बदलाव शामिल है। इस दिशा में कंपनी कनेक्टेड, आईओटी, एआई और बिग डाटा जैसी व्यापक प्रौद्योगिकियों में तालमेल विकसित करेगी।
इसके अलावा, 'भारत में समकालीन और प्रौद्योगिकी पायनियर ब्रांड' बनने की अपनी रणनीतिक व्यावसायिक दिशा को प्राप्त करने के लिएह्यूंडई मोटर इंडिया नए ग्राहक मूल्यों के लिए 5 रणनीतिक स्तंभों का अनुसरण करेगी:
- डायवर्सिफाइड बिजनेस आर्किटेक्चर
- यूनीक मोबिलिटी एक्सपीरियंस
- स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री
- ग्राहकों के लिए क्वालिटी टाइम
- जिम्मेदार और केयरिंग ब्रांड
2021 ह्यूंडई मोटर इंडिया के लिए एक महत्वपूर्ण वर्ष रहा है, जो पिछले कुछ वर्षों में कई मील के पत्थरों को रेखांकित करते हुए नई ताकत से उभरा है। इस इंडस्ट्री में सबसे तेजी से एक करोड़ कारों के रोल आउट के साथसफलतापूर्वक 25 साल पूरे होने और हाल ही में एक नए सेग्मेंट में नए मॉडल ह्यूंडई ALCAZARकी लॉन्चिंगके साथ ह्यूंडई अपने मूल्यवान भारतीय ग्राहकों के लिए मोबिलिटी को नए सिरे से परिभाषित करने का प्रयास जारी रखे हुए है।
कॉरपोरेट मुख्यालय भवन- अनूठी खूबियां
- पर्यावरण के साथ सामंजस्य
- लाइव प्लांट्स के साथ 400 वर्ग मीटर ग्रीन वॉल
- 50 किलोवाट रूफ टॉप सोलर पैनल
- 14 ईवी चार्जिंग यूनिट (3 डीसी फास्ट चार्जिंग और 11 एसी नॉर्मल चार्जिंग)
- भवन के सामने बैठने की सुविधा के साथ बड़ी जगह
- कार्य स्थल में दक्षता बढ़ाना
- कर्मचारियों के लिए ओपन एवं फ्लैक्सिबल सीटिंग
- स्पीड गेट्स
- नंबर प्लेट की पहचान की खूबी के साथ पार्किंग कंट्रोल सिस्टम
वर्कस्टेशन में:
- मोशन डेस्क
- जनरल डेस्क
- रोंबसडेस्क
- मीटिंग रूम
- पांच बंद रूम
- छह ओपन रूम
- 24 साउंड प्रूफ फोकस रूम
- कोलैबोरेशन में एक्सीलेंस
- दो बिजनेस लाउंज
- दो कैफे लाउंज
- सात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम
- 144 व्यक्तियों के बैठने की जगह के साथ मल्टीपरपज हॉल
- हर ऑफिस फ्लोर पर सेंट्रल और कॉर्नर लाउंज
- चार मंजिल की ऊंचाई और इंटरैक्टिव सीटिंग एवं लैंडस्केपिंग के साथ एट्रियम लाउंज
स्वास्थ्य और सुरक्षा पर फोकस
- थर्मल बॉडी टेम्परेचर स्कैनिंग
- स्वच्छता के लिए यूवी लाइट के साथ कर्मचारी लॉकर
- कूलिंग व हीटिंग और एचईपीए फिल्ट्रेशन के लिए रिटर्न एवं सप्लाई के एचवीएसी सेपरेट एयर डक्ट
- समग्र भवन संरचना
- जोन 5 भूकंप अनुकूलता
- दिव्यांगों के लिए अलग शौचालय
कर्मचारियों के लिए:
- 300 से अधिक की क्षमता वाली कैंटीन
- महिला विश्राम कक्ष
- मेडिकल रूम