Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. हुंडई ने लॉन्‍च किया क्रेटा का ऑटोमैटिक वैरिएंट

हुंडई ने लॉन्‍च किया क्रेटा का ऑटोमैटिक वैरिएंट

Hyundai ने अपनी काम्पेक्‍ट एययूवी क्रेटा का ऑटोमैटिक वेरिएंट बाजार में उतार दिया है। दिल्‍ली में नई क्रेटा की एक्‍स शोरूम कीमत 12.86 लाख रुपए रखी गई है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : April 21, 2016 15:20 IST
Hyundai ने लॉन्‍च किया क्रेटा का ऑटोमैटिक वैरिएंट, दिल्‍ली में एक्‍स शोरूम कीमत 12.86 लाख रुपए
Hyundai ने लॉन्‍च किया क्रेटा का ऑटोमैटिक वैरिएंट, दिल्‍ली में एक्‍स शोरूम कीमत 12.86 लाख रुपए

नई दिल्‍ली। भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Hyundai ने अपनी काम्पेक्‍ट एययूवी क्रेटा का ऑटोमैटिक वेरिएंट बाजार में उतार दिया है। दिल्‍ली में नई क्रेटा की एक्‍स शोरूम कीमत 12.86 लाख रुपए रखी गई है। Hyundai ने कॉम्‍पेक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में क्रेटा को पिछले साल लान्‍च किया था। लॉन्‍चिंग के बाद से इस कार को भारतीय ग्राहकों का बेहतरीन रिस्‍पॉन्‍स मिला है। ह्युंडई क्रेटा पेट्रोल ऑटोमेटिक पर फिलहाल 45 दिनों का वेटिंग टाइम है।

शुरू हुई नई क्रेटा की बुकिंग

Hyundai क्रेटा के ऑटोमैटिक वर्जन का इंतजार काफी लंबे समय से हो रहा है। Hyundai ने इस नए वैरिएंट की बुकिंग भी शुरू कर दी है। नया पेट्रोल ऑटोमेटिक ट्रिम टॉप-एंड SX+ वेरिएंट में शामिल है। अब तक ह्युंडई क्रेटा के सिर्फ टॉप-एंड डीज़ल वेरिएंट में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा थी। ह्युंडई क्रेटा पेट्रोल SX+ ऑटोमेटिक में पुश बटन स्टार्ट, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, ब्लूटूथ के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑक्स, यूएसबी, डायमंड कट एलॉय व्हील, प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

भारतीय सड़कों पर इस साल एंट्री लेंगी ये 4 दमदार SUV

suv in 2016

tusconIndiaTV Paisa

tata-hexaIndiaTV Paisa

Honda-brvIndiaTV Paisa

tata-nexon (1)IndiaTV Paisa

ये हैं नई क्रेटा की स्‍पेसिफिकेशंस

डीज़ल वेरिएंट की तरह ही Hyundai क्रेटा पेट्रोल ऑटोमेटिक में 1.6-लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन यूनिट लगा होगा। ये इंजन 122 बीएचपी का पावर और 154Nm का टॉर्क देता है। ह्युंडई क्रेटा पेट्रोल ऑटोमेटिक अपने सेगमेंट की इकलौती ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली पेट्रोल गाड़ी है। Hyundai क्रेटा पेट्रोल ऑटोमेटिक का सीधा मुकाबला फोर्ड इकोस्पोर्ट 1.5-लीटर पेट्रोल वेरिएंट से है जिसमें डुअल क्लच ट्रांसमिशन की सुविधा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement