Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Hyundai ने पेश किया ग्रैंड i10 का एनिवर्सिरी एडीशन

Hyundai ने पेश किया ग्रैंड i10 का एनिवर्सिरी एडीशन

Hyundai ने भारत में 20 साल पूरे होने पर ग्रेंड आई10 कार का एनिवर्सिरी एडीशन बाजार में उतारा है। इसमें कंपनी ने कई खास फीचर्स दिए हैं।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : May 27, 2016 14:52 IST
Hyundai ने पेश किया ग्रैंड i10 का एनिवर्सिरी एडीशन, कार में हुए ये खास बदलाव
Hyundai ने पेश किया ग्रैंड i10 का एनिवर्सिरी एडीशन, कार में हुए ये खास बदलाव

नई दिल्‍ली। भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Hyundai ने भारत में 20 साल पूरे होने पर ग्रेंड आई10 कार का एनिवर्सिरी एडीशन बाजार में उतारा है। इसमें कंपनी ने कई खास फीचर्स दिए हैं। साथ ही इसके एक्‍सटीरियर में भी खास बदलाव किए गए हैं। Hyundai ग्रैंड आई10 एनिवर्सरी एडिशन की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 5.68 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने हाल ही में एक्सेंट का एनिवर्सरी एडिशन भी बाज़ार में लॉन्च किया था।

पहले से ज्‍यादा स्‍पोर्टी है ग्रेंड आई10

Hyundai ग्रैंड आई10 के एडिशन में इंजन में खास बदलाव नहीं हुए हैं। लेकिन कार में कॉस्मेटिक बदलाव के साथ इसे ज्‍यादा स्पोर्टी लुक देने की कोशिश की गई है। कार के बॉडी ग्राफिक्स नए हैं और देखने में कार के लुक को अपीलिंग बनाते हैं। कार में ’20वां एनिवर्सरी एडिशन’ का बैज भी लगाया गया है। कार की केबिन में ब्लैक और रेड ट्रिम अपहोलस्ट्री लगाई गई है। इसके अलावा इसमें 6.2-इंच ऑडियो-वीडियो सिस्टम भी लगाया गया है।

ये हैं सबसे ज्‍यादा बिकने वालीं छोटी Cars

CARS UNDER 5 LAKH

5 (48)IndiaTV Paisa

4 (52)IndiaTV Paisa

index2 (4)IndiaTV Paisa

index (13)IndiaTV Paisa

3 (54)IndiaTV Paisa

ये हैं नई ग्रेंड आइई10 की कीमतें

Hyundai ग्रैंड आई10 को कंपनी ने एनिवर्सरी एडिशन के तहत पेट्रोल और डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ उतारा है। दिल्‍ली में सॉलिड कलर वाली ग्रैंड आई10 की कीमत 5,68,606 रुपये और मेटैलिक कलर वाली 5,72,289 रुपये में उपलब्‍ध है। वहीं डीजल सॉलिड कलर 6,60,062 रुपए और मेटैलिक कलर में 6,63,793 रुपए में उपलब्‍ध है। ये कार लिमिटेड एडिशन सिर्फ स्पोर्ट्स (Sportz) ट्रिम में उपलब्ध होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement