Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Hyundai ने अपने रिकॉल किए गए वाहनों को खुले में खड़ा करने की दी सलाह, इंजन में आग लगने का खतरा

Hyundai ने अपने रिकॉल किए गए वाहनों को खुले में खड़ा करने की दी सलाह, इंजन में आग लगने का खतरा

हुंडई के प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर अमेरिका की उसकी सुरक्षा टोली ने शुक्रवार को बैठक में तय किया कि सैंटाफे को मरम्मत होने तक गैराज के अंदर पार्क नहीं किया जाना चाहिए।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : September 07, 2020 12:31 IST
Hyundai, Kia recall vehicles for leaks that can cause fires
Photo:NEWSBYTES

Hyundai, Kia recall vehicles for leaks that can cause fires

ड्रेट्रॉयट। दक्षिण कोरिया की प्रमुख कार निर्माता कंपनी हुंडई और किया ने अमेरिका में कंपनी के दो लाख से अधिक वाहन खरीदने वाले लोगों से इनके इंजन में आग लगने के खतरे के कारण इन्हें खुले में खड़ा करने की सलाह दी है। कंपनी ने एक खास समयावधि में विनिर्मित इन वाहनों में कमी दूर करने के लिए इन्हें वापस मंगवाया है।

हुंडई ने कहा कि मरम्मत होने तक इन्हें खुले में खड़ा किया जाए। हुंडई और उसकी सहयोगी कोरियाई कंपनी किया ने पिछले हफ्ते गुरुवार को घोषणा की कि वह अमेरिका और कनाडा में बेचे गए छह लाख से अधिक वाहनों को उनमें खराबी को दूर करने के लिए कंपनी में वापस मंगवा रही है। इन वाहनों के ब्रेक ऑयल के रिसने की शिकायत है। इससे वाहन के इंजन में आग लगने का खतरा रहता है।

हुंडई ने कहा है कि इन वाहनों को ठीक होने तक बाहर पार्क करना ही ठीक होगा। वापस मंगाए गए वाहनों में 203,000 हुंडई सैंटाफे एसयूवी हैं। ये कार वर्ष 2013- 2015 के दरमियान बनी हैं। इसके अलावा इसी दौर में विनिर्मित 4,40,000 से अधिक किया ऑप्टिमा सेडान और 2014-15 में विनिर्मित किया सोरेंतो एसयूवी को वापस मंगाया गया है।

हुंडई के प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर अमेरिका की उसकी सुरक्षा टोली ने शुक्रवार को बैठक में तय किया कि सैंटाफे को मरम्मत होने तक गैराज के अंदर पार्क नहीं किया जाना चाहिए। कंपनी ने कहा है कि जब तक इन वाहनों की वापसी का काम पूरा न हो जाए इनके स्वामियों को इन्हें खुले में खड़ा करना चाहिए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement