Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. सड़कों पर धूम मचाने जल्‍द आ रही है हुंडई की नई वरना, होंडा सिटी और मारुति सुजुकी सियाज को देगी टक्‍कर

सड़कों पर धूम मचाने जल्‍द आ रही है हुंडई की नई वरना, होंडा सिटी और मारुति सुजुकी सियाज को देगी टक्‍कर

हुंडई की नई वरना सेडान इन दिनों काफी चर्चाओं में है। इसे अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में कंपनी ने टीजर जारी कर नई वरना की झलक दिखाई थी।

Manish Mishra
Updated : July 24, 2017 13:49 IST
सड़कों पर धूम मचाने जल्‍द आ रही है हुंडई की नई वरना, होंडा सिटी और मारुति सुजुकी सियाज को देगी टक्‍कर
सड़कों पर धूम मचाने जल्‍द आ रही है हुंडई की नई वरना, होंडा सिटी और मारुति सुजुकी सियाज को देगी टक्‍कर

नई दिल्‍ली। हुंडई की नई वरना सेडान इन दिनों काफी चर्चाओं में है, संभावना है कि इसे अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में कंपनी ने टीजर इमेज और वीडियो जारी कर नई वरना की झलक दिखाई थी।  इसमें एलीट i-20 और क्रेटा वाले कुछ फीचर इस्तेमाल हुए हैं। हुंडई ने पिछले साल चीन में आयोजित चेंगडू मोटर शो-2016 के दौरान नई वरना से पर्दा उठाया था। भारतीय बाजार की बात करें तो यह तीसरी जेनरेशन की वरना सेडान है, या फिर इसे पांचवी जनरेशन की असेंट भी कह सकते हैं। कंपनी ने तीसरी जेनरेशन की असेंट का नाम बदलकर वरना रखा था जो कि भारत में पहली जेनरेशन की वरना सेडान थी। भारत आने वाली वरना सेडान चीनी मॉडल से होगी, इसके फीचर, अगले हिस्से और पिछले हिस्से में बदलाव नजर आएंगे। IndiaTVPaisa.com और CarDekho.com की टीम आपको आज बताने जा रही है कि नई हुंडई वरना की खासियतें और फीचर्स क्‍या-क्‍या हैं।

यह भी पढ़ें : मारुति सुजुकी ने ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया बलेनो का टॉप वेरिएंट, कीमत 8.34 लाख रुपए

सबसे पहले आपको बता दें कि नई वरना की लॉन्चिंग के बारे में कंपनी ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे अगले महीने में उतारा जा सकता है। कार के प्रति ग्राहकों के रुझान को देखते हुए कुछ डीलरों ने तो इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। हुंडई वरना का मुकाबला होंडा सिटी, मारुति सुजुकी सियाज, फॉक्सवैगन वेंटो और स्कोडा रैपिड से होगा।

नई वरना की संभावित कीमत

GST लागू होने के बाद कारों के दाम कम हुए हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि नई वरना की कीमत मौजूदा मॉडल से कम हो सकती है। मौजूदा मॉडल की कीमत 7.84 लाख रुपए से लेकर 12.62 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। संभावना है कि नई वरना की कीमत 7.50 लाख रूपए से 12.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।

नई वरना की लंबाई-चौड़ाई

  • लंबाई: 4,405 एमएम (पुराने मॉडल से 30 एमएम ज्यादा लंबी)
  • चौड़ाई: 1,729 एमएम (पुराने मॉडल से 29 एमएम ज्यादा चौड़ी)
  • ऊंचाई: 1,469 एमएम (पुराने मॉडल से 6 एमएम कम ऊंची)
  • व्हीलबेस: 2,600 एमएम (पुराने मॉडल से 30 एमएम बड़ा व्हीलबेस)

यह भी पढ़ें : GST के बाद मित्‍सुबिशी ने घटाई कीमतें, 10 लाख रुपए तक सस्‍ती हुईं कंपनी की एसयूवी

इंजन और गियरबॉक्स

इंजन से जुड़ी जानकारी कंपनी ने अभी तक नहीं दी है। संभावना है कि नई वरना में मौजूदा मॉडल वाले पेट्रोल और डीजल इंजन आएंगे। मौजूदा मॉडल के इंजन, पावर, टॉर्क और गियरबॉक्स से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है…

पेट्रोल

  • 1.4 लीटर इंजन: पावर 107 पीएस और टॉर्क 135 एनएम (5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स)
  • 1.6 लीटर इंजन: पावर 123 पीएस और टॉर्क 155 एनएम (5-स्पीड मैनुअल/4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स)

डीजल

  • 1.4 लीटर इंजन: पावर 90 पीएस और टॉर्क 220 एनएम (6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स)
  • 1.6 लीटर इंजन: पावर 128 पीएस और टॉर्क 260 एनएम (6-स्पीड मैनुअल/4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स)

संभावना है कि नई वरना में 1.6 लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा, कयास लगाए जा रहे हैं कि 1.6 लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन के साथ क्रेटा वाला 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया जा सकता है।

वैरिएंट और फीचर

संभावना है कि नई वरना मौजूदा वैरिएंट बेस, एस, एसएक्स और एसएक्स (ओ) में आएगी, नई वरना में कुछ अतिरिकत फीचर जोड़े जा सकते हैं। फीचर से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है…

  • टॉप वैरिएंट में बाय-जेनन हैडलैंप्स दिए जा सकते हैं।
  • डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें और प्रोजेक्ट फॉग लैंप्स मिलेंगे।
  • एलांट्रा की तरह टेललैंप्स के साथ एलईडी लाइट गाइड दी जा सकती है।
  • 16 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील आ सकते हैं।
  • हुंडई का 7 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करेगा।
  • पैसिव की-लेस एंट्री के साथ इंजन पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, शार्क-फिन एंटेना, क्लाइमेट कंट्रोल और छह एयरबैग समेत कई फीचर पुराने मॉडल से भी लिए जाएंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement