नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी भारत में Hyundai i20 SUV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है हैचबैक पर पकड़ बनाने के बाद Hyundai SUV मार्केट पर भी अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है। हालांकि, अभी तक कंपनी की ओर से इस अपकमिंग SUV के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।
यह भी पढ़े: Hyundai ने भारतीय बाजार में लॉन्च की प्रीमियम एसयूवी Tucson, कीमत 18.99 लाख रुपए से शुरू
8-14 लाख में इन फीचर्स के साथ हो सकती है लॉन्च
- नए एक्सटीरियर और इंटीरियर वाली इस SUV का इंजन 2017 i30 से लिया जा सकता है।
- इस कार में 1.0 लीटर 3 सिलेंडर T-GDI टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.4 लीटर 4 सिलेंडर MPI N/A डीजल इंजन के साथ ही चार सिलेंडर वाला 1.6 लीटर CRDi डीजल इंजन का ऑप्शन भी उपलब्ध होगा।
- इस SUV में 6 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ही तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन उपलब्ध होंगे।
- i20 कॉम्पैक्ट कार का माइलेज 12kmpl से 16kmpl तक एक्सपेक्ट किया जा रहा है।
- आपको बता दें कि भारत में इस कार की कीमत 8 से 14 लाख रुपए तक एक्सपेक्टेड है।
यह भी पढ़ें : ऑटोमैटिक Hyundai elite i20 का मुकाबला बलेनो, जैज़ और पोलो से, जानिए कौन है बेहतर
हुए है कई अहम बदलाव
- ह्यूंडई ने i20 SUV को अच्छी लुक देने के लिए इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई तरह के बदलाव किए हैं।
- यह कार i20 के प्लेटफॉर्म पर बनेगी जरूर लेकिन इसका लुक बिल्कुल अलग दिया जाएगा।
- एक कार ह्यूंडई क्रेटा से साइज में थोड़ी छोटी होगी लेकिन इसमें काफी स्पेस दिया गया है।
- कुछ बदलावों को छोड़ दें तो इसका इंटीरियर क्रेटा जैसा ही होगा।
- सेंट्रल कंसोल में बड़ा टच स्क्रीन दिया गया है जो एंड्रॉइड ऑटो, मैप्स और रिवर्स कैमरा से लैस होगा।
- कार में क्लाइमेट कंट्रोल और नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है।
तस्वीरों में देखिए स्कोडा कोडिएक और फोर्ड एंडेवर के बीच मुकाबला
skoda kodiaq Vs ford endeavour
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa